Sunday , September 29 2024
Breaking News

Rewa: रीवा में 68.44 प्रतिशत हुआ मतदान,  तीन विकासखण्डों त्योंथर, जवा और सिरमौर में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान तीन विकासखण्डों त्योंथर, जवा और सिरमौर में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक जिले में तीनों विकासखण्डों में औसतन 68.44 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें विकासखण्ड त्योंथर70.85 प्रतिशत, विकासखण्ड जवा में 66.50 प्रतिशत तथा विकासखण्ड सिरमौर में 67.87 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण में भी महिला मतदाताओं ने पुरूषों से बाजी मार ली। तीनों विकासखण्डों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री आरआर गंगारेकर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर कानून और व्यवस्था बनाए रखी।

तीसरे चरण के मतदान में कुछ मतदान केन्द्रों में उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झूमा-झटकी हुई। मतदान के दौरान अलग-अलग कारणों से तीन कर्मचारियों के विरूद्घ निलंबन की कार्यवाही की गई। मतदान तथा मतदान समाप्ति के बाद मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मौसम खुला होने के कारण सुबह से ही तेजी से मतदान शुरू हुआ। अधिकांश मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। महिलाओं ने प्रथम तथा दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
9 बजे तक विकासखण्ड त्योंथर में 17.35 प्रतिशत, जवा में 16.57 प्रतिशत तथा सिरमौर में 17.55 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर में भी मतदान में किसी तरह की कमी नहीं आई। प्रातः 11 बजे तक विकासखण्ड त्योंथर में 37.20 प्रतिशत, जवा में 35.33 प्रतिशत तथा सिरमौर में 37.03 प्रतिशत मतदान हुआ। चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच दोपहर एक बजे तक विकासखण्ड त्योंथर में 56.28, जवा में 53.08 तथा सिरमौर में 55 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी कई मतदान केन्द्रों में मतदान जारी रहा।

जिले में दोपहर 3 बजे तक कुल 68.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पुरूष 64.97 प्रतिशत तथा महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 72.25 रहा। दोपहर 3 बजे तक विकासखण्ड त्योंथर में कुल 70.85 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 67.24 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.81 रहा। जवा में कुल 66.50 प्रतिशत मतदान में पुरूषों का प्रतिशत 62.32 तथा महिलाओं का प्रतिशत 71.24 रहा। सिरमौर में कुल 67.87 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 65.06 तथा महिलाओं का प्रतिशत 70.89 रहा। कई केन्द्रों में निर्धारित समय के बाद भी मतदान जारी रहने के कारण मतदान के प्रतिशत में वृद्घि हो सकती है।

तीसरे चरण में 108 वर्षीय श्यामकली ने किया मतदान

जिले में पंचायतराज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आठ जुलाई को संपन्न हुआ। अन्य दो चरणों की तरह तीसरे चरण में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें लग गईं थी। तीनों चरणों में पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किया। बुजुर्ग महिलाओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर अधिक आयु के बावजूद लोकतंत्र के महायज्ञ में मत देकर अपनी भागीदारी निभाई। त्योंथर विकासखण्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 64 में 108 वर्षीय महिला श्रीमती श्यामकली पाण्डेय ने अपने परिजनों के सहयोग से मतदान किया। संभवतः वह प्रदेश की सबसे उम्रदराज मतदाताओं में से एक होंगी। श्रीमती पाण्डेय ने ग्राम पंचायत कलवारी में अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह सिरमौर विकासखण्ड के मतदान केंद्र खैर में 101 वर्षीय श्रीमती मुनिन्द्रा सिंह ने अपने नाती के सहयोग से मतदान किया। शारीरिक अशक्तता के बावजूद उन्होंने मतदाता जागरूकता का परिचय देते हुए पूरे उत्साह के साथ मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह विकासखण्ड त्योंथर में सोहागी मतदान केंद्र में 92 वर्षीय श्रीमती चन्द्रकली ने मताधिकार का उपयोग किया। अन्य मतदान केंद्रों में भी 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान के जज्बे को सलाम किया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *