Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Rewa: रीवा में तीन विकासखंडों में 53,7898 मतदाता शुक्रवार को करेंगे मतदान

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में विकासखंड त्योंथर, जवा तथा सिरमौर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 8 जुलाई को मतदान होगा। अंतिम चरण में कुल 537898 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस चरण में जिला पंचायत के 8 वार्डों, जनपद पंचायत के 73 वार्डों के सदस्य पदों तथा 280 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। मतदान के लिए तीनों विकासखण्डों में 906 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों में प्रातः 7 बजे से दोपहर बाद3 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना होगी। चुनाव परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को विकासखण्ड स्तर पर सारणीकरण के बाद की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई को जिला स्तर पर होगी।

विकासखण्ड त्योंथर में 97 ग्राम पंचायतों, जवा में 80 ग्राम पंचायतों तथा सिरमौर में 103 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों एवं पंच पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। इसके लिए विकासखण्ड त्योंथर में 292, जवा में 266 तथा सिरमौर में 348 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। त्योंथर विकासखंड में 90303 पुरूष मतदाता, 82261 महिला मतदाता एवं 9 अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेंगे। जवा विकासखण्ड में 80594 पुरूष, 71100 महिला व एक अन्य मतदाता हैं। इसी प्रकार सिरमौर विकासखण्ड में 110572 पुरूष, 103054 महिला व पांच अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल को सहयोग देने के लिए स्थानीय कर्मचारियों का दल तैनात किया गया है। निर्वाचन से जुड़ी सूचनाएं संकलित करने के लिए तीनों विकासखण्डों में कम्युनिकेशन सेंटर भी बनाये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नानी और नाती की मौत, सोहगपुर थाना क्षेत्र की घटना

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *