Monday , June 3 2024
Breaking News

राज्य मंत्री ने किया व्हाइट टाइगर सफारी के पास ईको टूरिज्म पार्क का लोकार्पण

ईको टूरिज्म पार्क पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होगा- श्री पटेल

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर के पास ईको टूरिज्म पार्क का लोकार्पण रविवार को प्रदेश के पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल उपस्थित रहे।

लोकार्पण अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पर्यटकों को अब व्हाइट टाइगर सफारी में वन्य प्राणियों के दीदार के साथ ईको टूरिज्म पार्क में साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इस पार्क में सैलानी प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद ले सकेंगे तथा अपने परिजनों के साथ सुकून के कुछ पल भी बिता सकेंगे। उन्होंने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी व ईको टूरिज्म पार्क की स्थापना में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का अहम योगदान है। उन्हीं के प्रयासों से यह संचालित हो रहे हैं।

विन्ध्य को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने में उनका विशेष प्रयास है। श्री पटेल ने कहा कि विन्ध्य के लिये व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू एक धरोहर है। अब इसके साथ ईको टूरिज्म पार्क का जुड़ जाना इसकी पूर्णता को सिद्ध करेगा। उन्होंने कहा कि मुकुंदपुर से मार्कण्डेय तक पर्यटन कारीडोर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों को भी देखने का अवसर मिल सके। उन्होंने मुकुंदपुर तालाब के जीर्णोद्धार किये जाने सहित मुकुंदपुर में पुलिस चैकी की स्थापना कराये जाने की बात कही। श्री पटेल ने स्थानीय लोगों की मांग पर व्हाइट टाइगर सफारी का एक गेट मुकुंदपुर की तरफ किये जाने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी ने विश्व में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। अब विकास के दूसरे चरण में ईको टूरिज्म पार्क की पहचान भी देश व विदेश में बनेगी। विन्ध्य की धरा में धार्मिक, प्राकृतिक सौंदर्य के साथ खनिज संपदाओं के प्रचुर भण्डार हैं। पार्क के प्रारंभ हो जाने से पर्यटक इन सबका दीदार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को ईको पार्क के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी देनी चाहिए ताकि सैलानी यहां आकर एडवेंचर का मौका ले सकें।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद रीवा जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा संभाग में पर्यटन के विकास के लिये किये गये संयुक्त प्रयासों का ही फल है कि आज यह क्षेत्र सैलानियों को प्रकृति के सौंदर्य के दर्शन के साथ मनोरंजन के भी संसाधन उपलब्ध करा पा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न कार्य शनै:-शनै: आगे बढ़ रहे हैं। सांसद ने वन विभाग द्वारा दृढ़ इच्छा शक्ति से किये गये पार्क निर्माण कार्य की प्रशंसा की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी में आने वाले पर्यटकों को ईको टूरिज्म पार्क सोने में सुहागा जैसा है। व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू में आने वाले सैलानी वन्य प्राणियों को देखने के साथ पार्क में एडवेंचर का पूरा मौका उठा सकेंगे। भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग वन्य प्राणियों के दीदार के साथ टूरिज्म पार्क में सुकून के दो पल बिता सकेंगे। यहां बच्चों व बड़ों के लिये मनोरंजन के पूरे इंतजाम किये गये हैं जिसमें लोग साहसिक गतिविधि भी कर सकेंगे।

वन मण्डलाधिकारी सतना राजेश कुमार राय ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि ईको टूरिज्म पार्क में रोप वाकिंग, रोप क्लाइम्बिग, टायर वाक, जिप वाइन, कैनोपी वाक, साइकिलिंग व तीरंदाजी आदि जैसी साहसिक गतिविधियों के साथ बच्चों के लिये कई तरह के झूले लगाये गये हैं ताकि बड़े व बच्चे सभी इसका आनंद उठा सकें। इसके पूर्व अतिथियों ने ईको टूरिज्म पार्क का भ्रमण कर पौधरोपण किया तथा पार्क का शुभारंभ पूजन कर फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुदामा शरद ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संचालक व्हाइट टाइगर एण्ड जू संजय रायखेड़े द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अजय कटेसरिया, जनपद अध्यक्ष अमरपाटन तारा विजय पटेल, सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक आरबी शर्मा, एडवोकेट सुशील तिवारी, राजेश तिवारी, विवेक दुबे, विजय पटेल सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ 4 जून को होगी मतगणना

गणना एजेन्टो को प्रातः 7 बजे और कर्मचारियो को 6 बजे तक प्रवेश कर लेने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *