जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुये जागरुकता कार्यक्रम
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मनाया जाता है। इस अवसर पर वॉल-पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएँ, नुक्कड़ नाटक, मैराथन दौड़, नशामुक्ति के विरूद्ध रैली एवं मानव श्रंखला निर्माण, स्कूल-कॉलेज आदि में विषय-विशेषज्ञों और नशा/शराब की आदत से मुक्त हुए प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के व्याख्यान, जन-सामान्य द्वारा नशामुक्ति के लिये शपथ-ग्रहण, कला-पथक दलों और सांस्कृतिक कला-मण्डलियों द्वारा नाटक, गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बैनर, पोस्टर, पम्पलेट से व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन-सामान्य को नशामुक्ति के लिये प्रेरित किया जाता है।
सतना जिले में कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में लोंगो को जागरुक करने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम नुक्कड़ सभा, स्लोगन, पेंटिंग, गीतत्र कविता जैसे अनेक माध्यमों से जागरुकता अभियान चलाया गया।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग और सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के कलाकारों के सहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों में 13 जून से लगातार 26 जून तक अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण पखवाड़ा चलाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों तथा उनके अभिभावकों, महिलाओं एवं पुरुषों को नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाली विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों एवं अन्य घातक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। उन्होने बताया कि प्रातः 9 बजे आंगनवाड़ी केन्द्र बेलहटा, प्रातः 10 बजे आंगनवाड़ी केन्द्र सगमा और दोपहर 1 बजे आंगनवाड़ी केन्द्र बेला में गीत, कविता, उद्बोधन, स्लोगन, बैनर, पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से तथा शाम 5 बजे से भरहुत नगर मोड में विभागीय कलाकारों और एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोंगो के नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया गया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर, धवारी चौक, सर्किट हाउस चौक में होर्डिंग द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उप संचालक सौरभ सिंह, एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर कांति मिश्रा, विभागीय कलाकार केके शुक्ला सहित आमजन उपस्थित रहे।