सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार पहले चरण का मतदान 25 जून 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में होगा। इस दौरान सतना जिले के 3 विकासखंडों की 259 ग्राम पंचायतों के 868 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच और पंच पदों के लिये मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया जायेगा। इनमें विकासखंड सोहावल की 93 ग्राम पंचायतों के 316 मतदान केन्द्रों में, मझगवां की 96 ग्राम पंचायतों के 326 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड उचेहरा की 70 ग्राम पंचायतों के 226 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा।
अलग-अलग 4 रंग के होंगे मतपत्र
राज्य निर्वाचन आयोग त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के 4 रंग निर्धारित किये गये हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा।
कलेक्टर एवं एसपी ने लिया सामग्री वितरण कार्य का जायजा
राज्य निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रमानुसार 25 जून को प्रथम चरण के त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदान वाले सामने सतना जिले के सोहावल, उचेहरा और मझगवां विकासखंड के सभी मतदान दल विकासखंड मुख्यालय से चुनावी सामग्री प्राप्त कर शुक्रवार को सकुशल अपने-अपने मतदान केंद्रों में सायं 4 बजे तक पहुंच गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने तीनों विकासखंडों का भ्रमण कर सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों को संबोधित किया और सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दल रवानगी स्थल पर पहुंचकर मतदान दलों को निर्धारित वाहनों द्वारा गंतव्य के लिए रवाना किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता सबसे पहले शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक उचेहरा के सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों और पुलिस बल को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक, निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की हिदायत के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के साथ संलग्न पुलिस बल एवं सुरक्षा जवान अपने निर्धारित मतदान दल के साथ वाहन में जाएंगे और उनके वापस लौटने तक साथ-साथ रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने सोहावल विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहावल पहुंचकर सामग्री वितरण का जायजा लिया। एसडीएम सुरेश गुप्ता और तहसीलदार बीके मिश्रा ने बताया कि सभी 316 मतदान प्रातः 10ः30 बजे तक सामग्री प्राप्त कर चुके हैं और उन्हें निर्धारित वाहनों में बिठाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक इसके बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां पहुंचे और मझगवां विकासखंड के मतदान दलों को सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण किया। एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि मझगवां के 326 मतदान दलों को सामग्री देकर निर्धारित वाहनों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने मतदान दलों की वापसी पर सामग्री जमा स्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी सामग्री जमा स्थल पर बरसात की संभावना के अनुरूप माकूल इंतजाम रखे जाएं। कलेक्टर को सभी एसडीएम ने बताया कि बरसात के मौसम में मतदान दलों की सुरक्षा और जहरीले कीड़े-मकोड़ों की संभावना को देखते हुए सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस के माध्यम से मतदान दलों के सदस्यों के रात्रि विश्राम के लिए मतदान केंद्र पर तखत, खाट, दरी, गद्दा और चादर की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर कराई गई है।
पंचायत निर्वाचन पूरी निष्पक्षता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सभी मतदान दलों को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन पूरी निष्पक्षता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद सभी मतपत्रों की गणना मतदान केंद्र पर ही की जानी है। सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी निर्भीक और निष्पक्ष रहकर अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें।
सतना जिले में प्रथम चरण के तहत 25 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकासखंड उचेहरा, सोहावल, मझगवां की 259 ग्राम पंचायतों में 868 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना मतदान केंद्र पर ही होगी। इनमें सोहावल की 93 ग्राम पंचायतों के 316 मतदान केंद्रों, उचेहरा की 70 ग्राम पंचायतों के 226 मतदान केंद्र और मझगवां की 96 ग्राम पंचायतों के 326 मतदान केंद्रों पर मतदान मतगणना संपन्न होगी। सभी 868 मतदान केंद्रों पर मतदान दल सकुशल पहुंच गए हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए मतपत्र तथा मतपेटी के माध्यम से मतदान संपन्न होगा।
मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी
सतना जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत तीन विकासखंड सोहावल, उचेहरा, मझगवां के 259 ग्राम पंचायतों के सभी 868 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक, निष्पक्ष मतदान की सभी तैयारियां और प्रबंध पूरे कर लिये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने प्रथम चरण में 25 जून को होने वाले मतदान में संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से कहा है कि प्रथम चरण में 25 जून को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पदो के लिये मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभायें और लोकतंत्र में योग्य उम्मीदवार का चयन अपने प्रतिनिधि के रुप में करें।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने भी प्रथम चरण की मतदान वाली ग्राम पंचायतों के मतदाताओं से 25 जून को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।
मतदाता पहचान-पत्र लेकर जायें मतदान करने : कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की सूची जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा है कि मतदाता पहचान-पत्र लेकर मतदान करने जायें, जिससे मतदान केन्द्र में कोई कठिनाई नहीं हो।
कलेक्टर ने बताया कि किसी भी मतदाता की पहचान स्थापित करने 32 दस्तावेज मान्य किये गये हैं। जिनमें वोटर स्लिप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी), बैंक/किसान/डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज़ जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान-पत्र (पी.एन.एन. कार्ड), राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा./अ.ज.जा./अन्य पिछड़ा वर्ग/अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज़ जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक, विधवा/आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र और रोजगार गांरटी योजना में जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड शामिल हैं।
मतदान दिवस को साप्ताहिक अवकाश घोषित करने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदान 25 जून 2022 (शनिवार) एवं 01 जुलाई 2022 (शुक्रवार) तथा 08 जुलाई 2022 (शुक्रवार) को होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दिवस के अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगण एवं प्रबंधकगण मतदान के दिन अपने कामगारों के लिये कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित करेंगे।