Friday , June 27 2025
Breaking News

MP: बुलडोजर पर सवार हुआ दूल्हा, चालक पर 5,000 रुपये का जुर्माना

Betul the groom rode on a bulldozer in betul district of madhya pradesh fined five thousand rupees on the driver: digi desk/BHN/बैतूल /जिले के केरपानी में मंगलवार रात वर निकासी कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के बुलडोजर पर सवार होकर ग्राम में भ्रमण करने के मामले में पुलिस ने चालक पर मामला दर्ज कर पांच हजार रुपये का वसूला है।

झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि बुलडोजर का पंजीयन और उपयोग व्यावसायिक किया जाता है। इसका उपयोग लोगों का परिवहन करने के लिए नहीं किया जा सकता है। केरपानी गांव में बुलडोजर पर दूल्हे के सवार होने का मामला सामने आने के बाद जांच पड़ताल की गई। इसके बाद बुलडोजर चालक ग्राम सायगोहान निवासी रवि पिता भीमा बारस्कर के खिलाफ पंजीयन नियमों के उल्लंघन पर धारा 39/192(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

दरअसल, केरपानी निवासी इंजीनियर अंकुर जैसवाल के विवाह के एक दिन पूर्व वर निकासी (बिनाकी) की इस परंपरा को बड़े उत्साह के साथ निभाया गया। मंगलवार को केरपानी गांव में वर निकासी का कार्यक्रम रखा गया था। दूल्हा बुलडोजर में सवार हो गया। वर निकासी के लिए बुलडोजर को भी सजाया गया था और उसकी बकेट (पंजा) में अंकुर बैठ गए।

इसके बाद आगे बैंड, डीजे की धुन पर थिरकते परिवार के लोग और मित्रों के साथ बुलडोजर पर सवार दूल्हा ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरा। बुलडोजर में अंकुर के साथ उनकी बहनें और भांजे-भांजियां भी बैठे। बुलडोजर की बकेट में बैठे-बैठे ही डीजे की धुन पर अंकुर भी जमकर थिरकते नजर आए। अंकुर ने बताया कि वह इंजीनियर है और बुलडोजर से उसका हर दिन पाला पड़ता है।

इसी कारण उसने उसमें सवार होकर विवाह को यादगार बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया। इसमें परिवार के लोगों की भी सहमति थी। पुलिस ने बताया कि दूल्हा अंकुर और उसके स्वजन को भी थाने बुलाकर समझाइश दी गई कि भविष्य में ऐसा नहीं करें और यातायात नियमों का पालन करें।

About rishi pandit

Check Also

केस के बहाने वकील ने महिला से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का भी बनाया दबाव

इंदौर इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *