Saturday , December 28 2024
Breaking News

डा.विजय कुमार एमपी स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन निर्वाचित, अधिवक्ताओं ने दी बधाई

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं की सर्वोच्च संस्था एमपी स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष पद पर शनिवार को भोपाल के सदस्य एडवोकेट डा. विजय कुमार चौधरी बहुमत से निर्वाचित हो गए। इसी के साथ ही उन्होंने स्टेट बार कौंसिल के 18 वें चेयरमैन के रूप में पदभार संभाल लिया।
मध्य प्रदेश में अधिवक्ताओं की सर्वोच्च संस्था एमपी स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन पद पर शनिवार को राजधानी भोपाल के सदस्य एडवोकेट डा.विजय कुमार चौधरी बहुमत से निर्वाचित हो गए। इसी के साथ उन्होंने स्टेट बार के 18 वें चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला। पूर्व में जारी अधिसूचना के तहत 21 नवंबर को स्टेट बार चेयरमैन पद के चुनाव की प्रक्रिया को गति दी गई। स्टेट बार सभागार में सभी 25 निर्वाचित सदस्य मौजूद थे। इस दौरान जबलपुर के सर्वाधिक मतों से विजयी होकर सदस्य निर्वाचित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने चेयरमैन पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता डा.चौधरी के नाम का प्रस्ताव अध्यक्ष के लिए रखा। इसका समर्थन पूर्व चेयरमैन शिवेंद्र उपाध्याय ने किया। इसी के साथ डॉ.चौधरी को मिलाकर उनके पक्ष में 13 सदस्यों के नाम सामने आ गए। चूंकि बहुमत के लिए यही आंकड़ा अपेक्षित था, अत: डा.चौधरी को चेयरमैन निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

सतना के अधिवक्ताओं ने दी बधाई

डा.चौधरी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सतना के अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। डा. चौधरी को शुभकामनाएं देने वालों में अधिवक्तागण नरेश गर्ग, लालजी पांडेय, सुरेश अग्रवाल, दयाराम चौधरी, इमरान सिद्दकी, आर.आर सिंह तिवारी,के. के. सिंह, अजय मिश्रा (रामपुर वाघेलान),कुमारी दिव्या शिवांश सिंह, कान्हा श्रीवास्तव, जावेद अख्तर आदि शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *