Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: नगरीय निकाय निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने सेक्टर अधिकारी नियुक्त

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये तय कार्यक्रमानुसार सतना जिले में नगरीय निकाय निकायों के महापौर और वार्ड पार्षद पद का निर्वाचन दो चरणों में संपन्न होगा। जारी कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण में नगर पालिक निगम सतना, नगर परिषद चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर का मतदान 6 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद मैहर, नगर परिषद नागौद, रामपुर बघेलान, न्यू रामनगर, अमरपाटन और कोटर में मतदान 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने दोनो चरणों के नगरीय निकायों के निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।

प्रथम चरण के निर्वाचन के लिये 40 सेक्टर अधिकारी

जारी आदेशासार नगर पालिका निगम सतना को 27 सेक्टर में विभाजित करते हुये सेक्टर क्रमांक 1 में अनुविभागीय अधिकारी कृषि राम सिंह बागरी, से.क्र. 2 में जिला वितरण अधिकारी नेहा तिवारी, से.क्र. 3 में परियोजना अधिकारी अरुणेश तिवारी, से.क्र. 4 में परियोजना अधिकारी कमलेश्वर सिंह, से.क्र. 5 में परियोजना अधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, से.क्र. 6 में वैज्ञानिक प्रदूषण बोर्ड राहुल द्विवेदी, से.क्र. 7 में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण बृजेश सिंह, से.क्र. 8 में अनु.अधि. लोनिवि पुष्पेन्द्र सिंह, से.क्र. 9 में परियोजना यंत्री लोक निर्माण वंशराज सिंह, से.क्र. 10 में संभागीय परियोजना यंत्री लोनिवि बीएल चौरसिया, से.क्र. 11 में सहायक कृषि यंत्री व्हीपी तिवारी, से.क्र. 12 में अनु.अधि. कृषि केसी अहिरवार, से.क्र. 13 में सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह, से.क्र. 14 में एसडीओ हाउसिंग बोर्ड ओपी बैस, से.क्र. 15 में कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी एसके मिश्रा, से.क्र. 16 में सहायक यंत्री नीरज गर्ग, से.क्र. 17 में सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, से.क्र. 18 में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आरएस नट, से.क्र. 19 में सहायक यंत्री अजय सिंह, से.क्र. 20 में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, से.क्र. 21 में महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी, से.क्र. 22 में परियोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, से.क्र. 23 में अनु.अधि. जल संसाधन एनडी मिश्रा, से.क्र. 24 में परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा, से.क्र. 25 में कार्यपालन यंत्री पीएचई रावेन्द्र सिंह, से.क्र. 26 में सहायक यंत्री एमके दुबे एवं से.क्र. 27 में सहायक यंत्री में आयुसी करवरिया को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नगर परिषद जैतवारा को 2 सेक्टर में विभाजित करते हुये सेक्टर क्रमांक 1 में सहायक यंत्री बाणसागर प्रीति गुप्ता और से.क्र. 2 में परियोजना अधिकारी संजय उरमलिया, नगर परिषद चित्रकूट को 4 सेक्टर में विभाजित करते हुये सेक्टर क्रमांक 1 में अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि अश्वनी कुमार निगम, से.क्र. 2 में शुलाभ सिंह कुसाम, से.क्र. 3 में अनु.अधि. लोनिवि रामजी त्रिपाठी, से.क्र. 4 में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आरएस नट, नगर परिषद बिरसिंहपुर को 2 सेक्टर में विभाजित करते हुये सेक्टर क्रमांक 1 में एसएन कोल और 2 में सहायक यंत्री जागृत भगत, नगर परिषद कोठी को 2 सेक्टर में विभाजित करते हुये सेक्टर 1 में सीईओ सोहावल मुन्नी लाल प्रजापति और से.क्र. 2 में सहायक यंत्री पीके पांडेय तथा नगर परिषद को उचेहरा को 3 सेक्टर में विभाजित करते हुये सेक्टर क्रमांक 1 में सीईओ उचेहरा प्रभावती टेकाम, से.क्र. 2 में सहायक यंत्री सलिल सिंह और से.क्र. 3 में सहायक यंत्री एके दुबे को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिये 19 सेक्टर अधिकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने द्वितीय चरण के निर्वाचन में शामिल नगरीय निकायों के लिये 19 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये हैं। इसके अनुसार नगर परिषद अमरपाटन को 3 सेक्टरों विभाजित करते हुये सेक्टर क्रमांक 1 में सहायक यंत्री आर त्रिपाठी, से.क्र. 2 में सीईओ अमरपाटन जोसुआ पीटर, से.क्र. 3 में सहायक यंत्री श्रद्धा त्रिपाठी, नगर परिषद रामपुर बघेलान को 2 सेक्टर में विभाजित करते हुये से.क्र. 1 में सीईओ रामपुर बघेलान अशोक कुमार तिवारी, से.क्र. 2 में सहायक यंत्री आरएस गौतम, नगर परिषद नागौद को 2 सेक्टर में विभाजित करते हुये से.क्र. 1 में सीईओ नागौद कल्पना यादव, से.क्र. 2 में परियोजना अधिकारी इंद्रभूषण तिवारी को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार नगर परिषद रामनगर को 4 सेक्टर में विभाजित करते हुये से.क्र. 1 में सहायक यंत्री आशुतोष गुप्ता, से.क्र. 2 में सीईओ रामनगर हरीश केशरवानी, से.क्र. 3 में उप संचालक पशु चिकित्सा प्रमोद कुमार शर्मा, से.क्र. 4 में सहायक यंत्री पीसी रोहित, नगर परिषद कोटर को 2 सेक्टर में विभाजित करते हुये से.क्र. 1 में सहायक संचालक उद्यान नारायण सिंह कुशवाह, से.क्र. 2 में सहायक यंत्री सपना मानकर तथा नगर पालिक परिषद मैहर को 6 सेक्टरों में विभाजित करते हुये से.क्र. 1 में अनु.अधि. लोनिवि एनके त्रिपाठी, से.क्र. 2 में सहायक यंत्री प्रभाकर सिंह, से.क्र. 3 में अनु.अधि. जनपद नागौद सीएल साकेत, से.क्र. 4 में अनु.अधि. एवीडीए एके अग्निहोत्री, से.क्र. 5 में अनु.अधि. पीएचई आरएस सिंह बघेल और से.क्र. 6 में सचिव कृषि उपज मंडी मैहर कमलेश पांडेय को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

रिजर्व दल में शामिल किये गये 10 सेक्टर अधिकारी

नगरीय निकाय निर्वाचन के दोनो चरणों के निर्वाचन के लिये रिजर्व दल में 10 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसके प्राचार्य नोमेन्द्र कुमार पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय, सहायक प्राध्यापक डॉ अखिलेशमणि त्रिपाठी, सहा.प्राध्या. डॉ संतोष उपाध्याय, डॉ कुलदीप सिंह, मो. इरसाद खान, रजनीश सिंह, डॉ एनके भगत, प्राध्यापक डॉ आदित्य कुमार त्रिपाठी और टीएन पांडेय को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *