सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित को जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अवधि में उपार्जित की गई धान के भण्डारण हेतु शासकीय उचित मूल्य दुकानो/भण्डारों में खाद्यान्न गेहूँ, चावल के खाली जूट एवं प्लास्टिक के बारदानो को संग्रहित कराया जाकर अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिले हेतु संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न के खाली जूट बारदाना की 2164 गठान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उचित मूल्य दुकानो में उपलब्ध संग्रहित अच्छी गुणवत्ता के 50-50 नग के बंडल तैयार कराये जाकर सम्बंधित संस्था का टैग लगवाकर 22 नवम्बर रविवार तक जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कॉपोर्रेशन के परिवहनकर्ताओं को प्रदाय करावें। शासन निर्देशानुसार संबंधित संस्था को प्रत्येक जूट बारदाना का 21 रुपए प्रति नग के मान से भुगतान किया जावेगा। यदि किसी संस्था द्वारा निर्धारित संख्या में बारदाने प्रदान नहीं किये जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में बाजार से बारदाने खरीदवाकर अथवा बाजार भाव की राशि के मान से संबंधित संस्था से कुल राशि की वसूली की कार्यवाही की जावे। शासन के निदेर्शो के तहत उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही को समय-सीमा में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करावें एवं इस आशय का प्रमाण पत्र समक्ष में प्रस्तुत करें कि उक्त कार्यवाही लक्ष्य अनुसार पूर्ण कर ली गई है। यदि किसी संबंधित द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही की गई है तो नियमानुसार उसके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …