सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ कार्यपालन अभियंता शहर संभाग ने बताया कि सतना शहर के उपकेन्द्र से निकलने वाले 33/11 के.व्ही. फीडरों के मेंटीनेंस का कार्य 23 नवम्बर तक कराया जाना है। उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि शहर संभाग सतना के अंतर्गत 22 नवम्बर को पतेरी साउथ फीडर अंतर्गत सिविल लाईन, मास्टर प्लान, जिला न्यायालय, पुलिस लाईन, पौराणिक टोला तथा 23 नवम्बर को बगहा फीडर अंतर्गत बगहा, संतनगर, अमौधा, कोलान बस्ती, खैरा एवं गौशाला में फीडरो के रख-रखाव हेतु विद्युत प्रवाह प्रात: 8 बजे से दापेहर 12 बजे तक अवरूद्ध रहेगा।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …