Monday , May 6 2024
Breaking News

General Ticket: 11 जुलाई तक ट्रेनों में बहाल होगी जनरल टिकट सुविधा, अभी 47 ट्रेनों में मिल रहे टिकट

General Railway Ticket: digi desk/BHN /ग्वालियर/ग्वालियर रेलवे स्टेशन से बनकर चलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों में आगामी 11 जुलाई तक जनरल टिकट की सुविधा पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी। इन ट्रेनों में यात्री सामान्य श्रेणी में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सामान्य श्रेणी के कोचों में भी आरक्षण टिकट की व्यवस्था लागू कर दी थी, लेकिन संक्रमण की स्थिति में सुधार आने के बाद गत फरवरी माह में जनरल टिकट व्यवस्था बहाल करने के आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी किए थे।

रतलाम इंटरसिटी सहित 47 ट्रेनों में अब यात्री सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने को सामान्य कोच भी आरक्षित कर दिए थे। इनमें यात्रा के लिए आरक्षित टिकट जरूरी था, लेकिन फरवरी माह से रेल प्रशासन ने इस व्यवस्था को खत्म दिया। इसके बाद से अभी तक कुल 110 ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी में जनरल टिकट शुरू हो चुके हैं। जून के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 163 हो जाएगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि 11 जुलाई तक पुरानी व्यवस्था बहाल हो जाएगी। इससे इन गाड़ियों के सामान्य कोच में सामान्य टिकट पर यात्री यात्रा कर सकेंगे। रेल अधिकारियों के मुताबिक जून महीने में गाड़ी संख्या 12779 गोवा एक्सप्रेस, श्रीधाम सुपरफास्ट, निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, झांसी प्रयागराज एक्सप्रेस, नई दिल्ली वीकली एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, उद्योग क्रांति, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी मेल(11123), मंगला एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस अनारक्षित हो गई है। इसके अलावा समता एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस भी इस माह के आखिरी तक अनारक्षित हो जाएंगी। इनमें सामान्य टिकट पर यात्री यात्रा कर सकेंगे। इससे उन्हें राहत रहेगी और आरक्षण में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *