Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 रविवार को जिला मुख्यालय पर स्थापित 22 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शासकीय पीजी कॉलेज, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकेएस यूनिवर्सिटी सहित अनेक संस्थाओं मे बनाये गये परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आयोग द्वारा परीक्षा केन्द्रों के लिये तय की गई गाईडलाईन के अनुसार केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेश शाही भी साथ रहे। इसके साथ ही परीक्षा के सफल संचालन के लिये गठित उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया गया।

प्रथम पाली में 6745 एवं द्वितीय पाली में 6691 छात्र रहे उपस्थित

परीक्षा के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर स्थापित 22 परीक्षा केन्द्रों में 9071 परीक्षार्थियों के विरुद्ध पहली पाली की परीक्षा में 6745 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2326 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में 6691 उपस्थित और 2380 अनुपस्थित रहे।

इनमें 500 परीक्षार्थी की संख्या वाले परीक्षा केन्द्रों में पहली और दूसरी पाली में क्रमशः एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज में 373 और 370, संत कंवर सिंधु हायर सेकण्डरी स्कूल में 374 और 367, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 में 376 और 372 एवं व्यकंट क्रमांक-2 में 369 और 365, शासकीय कन्या महाविद्यालय में 369 और 367, विट्स कॉलेज में 361 और 358, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल कृष्ण नगर में 362 और 362, शासकीय पीजी कॉलेज में 381 और 381, शासकीय कन्या धवारी विद्यालय में 370 और 365 परीक्षार्थी शामिल हुये।

जबकि 400 परीक्षार्थी की संख्या वाले परीक्षा केन्द्रों में पहली और दूसरी पाली में क्रमशः बोनांजा कॉन्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल बिरला रोड में 307 और 305, सेंट माइकल सीनियर सेकण्डरी स्कूल में 287 और 287, क्राइस्ट ज्योति स्कूल में 301 और 299, राजीव गांधी महाविद्यालय में 296 और 291, श्री रामाकृष्णा कॉलेज में 281 और 279 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। क्रिस्तकुला मिशन हायर सेकण्डरी स्कूल पतेरी में 600 के विरुद्ध पहली पाली में 445 और दूसरी पाली में 443, शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकण्डरी स्कूल में 450 के विरुद्ध 349 और 346, श्री महावीर दिगंबर जैन हायर सेकण्डरी स्कूल में 350 के विरुद्ध 248 और 244, शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सिंधी कैंप में 200 के विरुद्ध 158 और 157, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 300 के विरुद्ध 237 और 236, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल केशवनगर में 300 के विरुद्ध 219 और 217, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल घूरडांग में 250 के विरुद्ध 187 और 186 एवं सीएमए हायर सेकण्डरी स्कूल रीवा रोड में 121 के विरुद्ध पहली पाली में 95 और दूसरी पाली में 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *