मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा भी पहुंचे, राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना में लगातार बस हादसे हो रहे है और परिवहन विभाग मौन बैठा हुआ है। शुक्रवार को एक बार फिर सतना-चित्रकूट मार्ग पर बस पलट गई जिसमें लगभग 15 यात्री घायल हो गए। जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा मझगवां थाना अंतर्गत चितहरा मोड़ पर हुआ जहां रीवा से चित्रकूट जा रही राजू कोच बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 17 पी 0665 अनियंत्रित होकर चितहरा मोड़ के पास पलट गई। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाकर बस से बाहर निकलने लगे। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। सबसे पहले पुलिस की डायल-100 का वाहन आया जिसके बाद मझगवां थाना का बल भी मौके पर पहुंच गया। मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई गई और फिर पुलिस वाहन व एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मझगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि बस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।