Thursday , November 28 2024
Breaking News

Indian Railway: रेलवे ने 18 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, गर्मी की छुट्टियों में भीड़ के चलते फैसला

North western railway increased coaches in these 18 trains decision due to congestion at railway stations during summer holidays: digi desk/BHN/नई दिल्ली/गर्मी की छुट्टियों के चलते रेल यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ है। हाल के हफ्तों में, उत्तर पश्चिम रेलवे ने 50 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है ताकि यात्रियों को आसानी से आरक्षण मिल सके। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे एक बार फिर 18 ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार यह भारी भीड़ अगस्त माह तक चलेगी। इसलिए आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जिन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है, वे बीकानेर, हरिद्वार, उदयपुर, जयपुर, भगत की कोठी, दादर, शालीमार, अजमेर, आगरा किला, जोधपुर और जैसलमेर से चल रही हैं। इन कोचों के जुड़ने से यात्रियों को अधिक बर्थ मिल सकेगी।

इन 18 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

  • – ट्रेन संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर में 12 जून से 14 जून तक तथा दादर से 12 जून से 15 जून तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है।
  • -ट्रेन संख्या 14717/14718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर में बीकानेर से 13 जून से 15 जून तक तथा हरिद्वार से 14 जून से 16 जून तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ा दिया गया है।
  • -ट्रेन संख्या 12991/12992 उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेल सेवा में द्वितीय चेयरकार श्रेणी का एक डिब्बा 11 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।
  • -ट्रेन संख्या 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी में भगत की कोठी से 13 जून से 30 जून तक और दादर से 14 जून से 1 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के एक डिब्बे की अस्थायी वृद्धि की जा रही है।
  • -ट्रेन संख्या 20971/20972 उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी ट्रेन सेवा में 11 जून से 25 जून तक तथा शालीमार से 12 जून से 26 जून तक अस्थायी वृद्धि।
  • – ट्रेन संख्या 22987/22988 अजमेर-आगरा किला-अजमेर रेल सेवा में 11 जून से 30 जून तक थर्ड एसी श्रेणी के एक डिब्बे की अस्थायी वृद्धि की गई है।
  • ट्रेन संख्या 14803/14804 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेल सेवा को जोधपुर से 11 जून से 30 जून तक और साबरमती से 12 जून से 1 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
  • – गाड़ी संख्या 14810/14809 जैसलमेर-जोधपुर-जैसलमेर रेल सेवा में द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा 13 जून से बढ़ाकर 2 जुलाई कर दिया गया है।
  • – ट्रेन संख्या 14819/14820 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेल सेवा में 12 जून से 1 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी के एक डिब्बे की अस्थायी वृद्धि की गई है।
  • – ट्रेन संख्या 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेल सेवा में द्वितीय चेयरकार श्रेणी के एक डिब्बे की अस्थायी वृद्धि 12 जून से 30 जून तक की गयी है।
  • – ट्रेन संख्या 12482/12481 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर रेल सेवा में श्रीगंगानगर से 13 जून से 1 जुलाई तक और दिल्ली से 14 जून से 2 जुलाई तक दूसरी चेयर कार के एक डिब्बे का विस्तार किया गया है।
  • – ट्रेन संख्या 14731/14732 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली रेल सेवा में दिल्ली से 13 जून से 1 जुलाई तक और बठिंडा से 14 जून से 2 जुलाई तक दूसरी चेयर कार के एक कोच की अस्थायी वृद्धि होगी।
  • – ट्रेन नंबर 22475/22476 हिसार-कोयंबटूर-हिसार रेल सेवा में, हिसार से 15 जून से 29 जून तक और कोयंबटूर से 18 जून से 2 जुलाई तक सेकंड एसी क्लास के एक कोच की अस्थायी वृद्धि लागू होगी।
  • – ट्रेन संख्या 19608/19607 मदार-कोलकाता-मदार में 13 जून से 27 जून तक और कोलकाता से 9 जून से 30 जून तक थर्ड एसी श्रेणी के एक कोच की अस्थायी वृद्धि लागू की गई है।
  • – गाड़ी संख्या 19601/19602 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी रेल सेवा में एक तिहाई एसी श्रेणी को उदयपुर सिटी से 11 जून से 25 जून तक और न्यू जलपाईगुड़ी से 13 जून से 27 जून तक बढ़ाया गया है।
  • – ट्रेन संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर रेल सेवा में बाड़मेर से 13 जून से 30 जून तक और दिल्ली से 14 जून से 1 जुलाई तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा बढ़ाया गया है।
  • – ट्रेन संख्या 20489/20490 बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर रेल सेवा में द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा बाड़मेर से 11 जून से 19 जून और जयपुर से 12 जून से 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।
  • – ट्रेन संख्या 22483/22484 जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन सेवा जोधपुर से 13 जून से 30 जून तक और गांधीधाम से 14 जून से 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित ईपीएफओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई,रीजनल कमिश्नर समेत 3 गिरफ्तार

हिमाचल हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *