Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna:प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से, अंतिम तिथि 30 जून

प्रवेश के लिए लॉटरी 5 जुलाई को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शिक्षा का अधिकार कानून में सत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/RtePortal पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। पात्रतानुसार निजी विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के द्वारा 5 जुलाई को किया जायेगा। इस वर्ष कोविड-19 से माता-पिता/अभिभावक की मृत्यु से अनाथ हुऐ बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी में प्राथमिकता दी जायेगी। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस ने समय-सारिणी जारी करते हुए सभी ज़िला कलेक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिये हैं, जो आर.टी.ई पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
ऑनलाइन प्रक्रिया से फार्म के साथ पात्रता संबंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित संकुल केन्द्र वाले स्कूल में अधिकृत सत्यापनकर्ता अधिकारी से एक जुलाई 22 तक करवाना होगा। आवेदक ने जिस केटेगरी या निवास क्षेत्र के माध्यम से प्रवेश चाहा है, उस केटेगरी एवं निवास प्रमाण का सत्यापन मूल प्रमाण-पत्र से किया जायेगा। लॉटरी के पूर्व ही दस्तावेज सत्यापन हो जाने से आवेदकों को स्कूल आवंटित होने के बाद दस्तावेजों की त्रुटि या अभाव में, एडमिशन निरस्त होने की समस्या उत्पन्न नही होगी।

ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या या कठिनाई होने की स्थिति में संबंधित विकासखंड के बीआरसी कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। लॉटरी प्रक्रिया के बाद आवंटित सीट की जानकारी आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जायेगी। ऑनलाइन लॉटरी की सूची आर.टी.ई. पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही स्कूल आवंटन की जानकारी बीआरसीसी कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध रहेगी।

किसी आवेदक को आवेदन प्रारुप प्राप्त करने अथवा जमा करने में कोई दिक्कत हो या उन स्कूलों की जानकारी चाहिए हो, जहाँ सीटें खाली हैं, तो आर.टी.ई. पोर्टल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान के ज़िला परियोजना कार्यालय अथवा विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। नर्सरी, के.जी.-1 और के.जी-2 कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष, कक्षा-1 में प्रवेश के लिये न्यूनतम आयु 5 वर्ष से 7 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आवेदक की आयु की गणना 16 जून 2022 की स्थिति में की जायेगी। जन्म प्रमाण-पत्र में अंकित तिथि ही ऑनलाइन आवेदन में दर्ज की जानी आवश्यक होगी।

डी.एल.एड., बी.एड. और एम.एड. पाठ्यक्रमों में च्वाईस फिलिंग शुरू

राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड पाठ्यक्रम के लिए च्वाईस फिलिंग 10 जून 2022 से शुरू हो गई है। साथ ही बी.एड. और एम.एड. पाठ्यक्रमों में शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए च्वाईस फिलिंग 13 जून से की जा रही है। शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों से बी.एड. या एम.एड. पाठ्यक्रम अथवा शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थी www.rsk.mponline.gov.in पर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 जून को

सतना मुख्यालय में 22 केन्द्रो में 9071 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 सतना जिला मुख्यालय के 22 परीक्षा केन्द्रों में 19 जून को दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2ः15 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें 9071 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा से संबंधित परीक्षा सामग्री प्राप्त करने एवं तैयारी के संबंध में अध्यक्ष लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में 17 जून को अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में समस्त केन्द्रों के पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्ष, प्राचार्य एवं समस्त वीक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक 2021 परीक्षा के लिये सतना जिला मुख्यालय में 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 500 परीक्षार्थी की संख्या वाले परीक्षा केन्द्रों में एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज, संत कंवर सिंधु हायर सेकण्डरी स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 और 2, शासकीय कन्या महाविद्यालय, विट्स कॉलेज, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल कृष्ण नगर, शासकीय पीजी कॉलेज, शासकीय कन्या धवारी विद्यालय शामिल हैं। इसी प्रकार 400 परीक्षार्थी की संख्या वाले परीक्षा केन्द्रों में बोनांजा कॉन्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल बिरला रोड, सेंट माइकल सीनियर सेकण्डरी स्कूल, क्राइस्ट ज्योति स्कूल, राजीव गांधी महाविद्यालय, श्री रामाकृष्णा कॉलेज शामिल हैं। जबकि क्रिस्तकुला मिशन हायर सेकण्डरी स्कूल पतेरी में 600 परीक्षार्थी, शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकण्डरी स्कूल में 450, श्री महावीर दिगंबर जैन हायर सेकण्डरी स्कूल में 350, शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सिंधी कैंप में 200, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 300, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल केशवनगर में 300, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल घूरडांग में 250 एवं सीएमए हायर सेकण्डरी स्कूल रीवा रोड में 121 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *