सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ बुधवार की दोपहर सिविल लाइन थानान्तर्गत गढ़िया टोला में युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बताया गया है कि दोपहर में एक मोटरसाइकल पर सवार होकर आये कुछ युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हमलावरों ने मृतक व उसके साथी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किये जिससे कल्लू उर्फ पप्पू को चाकुओं से गोद डाला गया और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मृतक का दोस्त अमीन नामक युवक इस जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमीन अभी कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर आया है। सूत्रों के मुताबिक हमलावर बिरसिंहपुर कस्बे हैं तथा होंडा मोटरसाइकल पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने आये थे। इस वारदात से पूरे सिविललाइन क्षेत्र में दहशत फैल गई। वारदात करने वालों में किसी पंकज का नाम आ रहा है जो बिरसिंहपुर का ही रहने वाला है। वारदात के संबंध में जब सिविल लाइन थाना प्रभारी सतेंद्र मोहन उपाध्याय को मोबाइल नंबर 9425469538 पर काल किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिससे समाचार लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि वारदात को किसने अंजाम दिया और इसके पीछे कौन से कारण है।
वारदात की खबर लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से वारदात के बारे में पूछताछ की। वारदात में घायल अमीन नाम के युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …