Monday , April 29 2024
Breaking News

Good News: 10 दिन पहले ही आएगा मानसून, केरल में 21 मई को टकराने की उम्मीद

Monsoon Alert: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक बड़ी राहत वाली खबर दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस साल मानसून 10 दिन पहले दस्तक दे देगा और 21 मई तक केरल के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने साथ ही यह भी कहा है कि केरल में 20 मई के बाद मानसून कभी भी टकरा सकता है। आमतौर पर हर साल मानसून 1 जून के आसपास केरल तट पर टकराता है। आईएमडी ने भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे (IITM) में विकसित मल्टी-मॉडल एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम (MMERPS) का उपयोग करते हुए अपने नवीनतम विस्तारित रेंज पूर्वानुमान के माध्यम से इस मानसून संबंधित भविष्यवाणी के बारे में जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IITM के एक मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि 1 मई से 5 जून तक 4 सप्ताह की विस्तारित सीमा के पूर्वानुमान के मुताबिक केरल में मानसून की शुरुआत 20 मई के बाद कभी भी हो सकती है। 28 अप्रैल को जारी अंतिम ERF ने भी 19-25 मई की अवधि में केरल में वर्षा संबंधित गतिविधियों की भविष्यवाणी की है।

मानसून के जल्द शुरुआत के संकेत

भारत मौसम विज्ञान विभाग का नवीनतम ERF मई 5-11 (सप्ताह 1), मई 12-18 (सप्ताह 2), मई 19-25 (सप्ताह 3) और मई 26-जून 1 (सप्ताह 4) के लिए है। फिलहाल केरल में मानसून के जल्दी शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान बनने जा रहा है। इससे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर मानसून के प्रवाह को मजबूत करने में मदद मिलने की संभावना है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव डॉ एम राजीवन का कहना है कि ईआरएफ की सटीकता तीसरे और चौथे सप्ताह में कम हो जाती है, लेकिन फिर भी यह संकेत है कि एक बार जब चक्रवात भारतीय मुख्य भूमि से दूर चला जाता है, तो यह मानसून की गति को बढ़ा सकता है और इसकी धारा धीरे-धीरे केरल तक पहुंच सकती है।

About rishi pandit

Check Also

महाराष्ट्र में नागपुर के एक आलीशान मॉल में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा, तीन गिरफ्तार

नागपुर महाराष्ट्र में नागपुर के एक आलीशान मॉल में स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *