Wednesday , November 27 2024
Breaking News

Koo: अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकते हैं Koo App पर चारों धाम की यात्रा

Tech now devotees can sit at home and visit char dham on koo app: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अब घर बैठे ही कर सकते है दर्शन। अब श्रद्धालुओं को Koo App के जरिये ऑनलाइन यात्रा की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिये श्रद्धालु 24 घंटे पल-पल की जानकारी हासिल कर सकेंगे। सद्गुरु श्री रितेश्वर जी ने भी Koo के इस कैम्पेन की सरहाना करते हुए कहा कि ये एक बेहतरीन कैंपेन है और इस तरह से सभी श्रद्धालु जो किसी वजह से चार धाम की यात्रा नहीं कर सकते है अब वो सीधे दर्शन Koo के माध्यम से जुड़ सकते हैं |

किस तरह की जानकारी मिल सकती है

Koo App पर श्रद्धालुओं को चारों धामों के पूजा-पाठ और यहां होने वाली सुबह से शाम तक की लाइव आरती का दर्शन मिल सकता है। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं को पल-पल की जानकारी भी Koo App पर मिल सकती है।

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं

  • -Koo App -एंड्रॉयड यूजर्स Koo App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
  • -iOS यूजर्स इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड करें –
  • एप्लीकेशन को ओपन करके भाषा का चुनाव करें
  • -अपने मोबाइल नंबर से वेरिफाई करें
  • -अब आप चारों धामों को फॉलो कर सकते हैं और पल-पल की जानकारी ले सकते हैं
  • – इसी के साथ साथ आप पोस्ट को लाइक-शेयर और अपने कमेंट भी दे सकते है Embed Link

 

About rishi pandit

Check Also

बीएसएनएल ने नए किफायती रिचार्ज प्लान किए पेश

नई दिल्ली BSNL की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बदलाव किया जाता रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *