Sunday , November 24 2024
Breaking News

सिंगरौली: अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

सिंगरौली/बैढ़न, भास्कर हिंदी न्यूज़/  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 1 मई 2022 को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिंगरौली मुख्यालय बैढन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली श्रीमती सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में व सचिव श्री अभिषेक सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा अंबेडकर चौक गनियारी में रेड क्रॉस क्रॉस सोसायटी के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर के माध्यम से लगभग 2 सौ से अधिक व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण डॉक्टरों द्वारा किया जाकर उन्हें दवाइयों का वितरण भी किया गया एवं उचित सलाह भी प्रदान किया गया।

उक्त शिविर के माध्यम से श्रमिकों को लाभ पहुंचाया गया।इसी के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा श्रमिकों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में भी अवगत कराते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण में पहुंचकर लाभ लेने हेतु अनुरोध किया गया।उक्त विशेष स्वास्थ्य शिविर में अभिषेक सिंह, सचिव अतुल सेन जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन सत्यदेव सिंह, आरपी द्विवेदी अवनीश कुमार दुबे नरेंद्र मिश्रा राकेश गोयल आदि सदस्य मौजूद रहे।

श्रम दिवस के अवसर पर ही सोलर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बलियारी में श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन श्रम विभाग के सहयोग से किया गया।उक्त शिविर में अभिषेक सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली,अतुल सेन जिला विधिक अधिकारी श्रम विभाग के अधिकारी अंकुर यादव श्रम निरीक्षक सिंगरौली,राहुल प्रधान श्रम निरीक्षक,सुशील कुमार श्रम निरीक्षक,राम मनोहर बैस तथा सोलर प्लांट प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर समर सिंह,मैनेजर शैलेंद्र त्रिपाठी,सीनियर प्रोग्राम मैनेजर एचआर अजय दुबे की उपस्थिति में श्रमिकों को विधिक सहायता एवं विशेष स्वास्थ्य प्रशिक्षण का लाभ दिलाया गया।

वहीं श्रमिकों के लिए बनाए गए कानूनों आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक अभिषेक सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन द्वारा दी गई। श्रमिकों के लिए केंद्र शासन एवं मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित किए जाने वाले योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिससे श्रमिकों को इसका लाभ प्राप्त हो। इसी के साथ कॉमन सर्विस सेंटर सिंगरौली द्वारा श्रमिकों हेतु जो 12000 रूपये से कम वेतन पाते हैं उन्हें पेंशन योजना का लाभ श्रम विभाग के माध्यम से किस प्रकार प्राप्त हो सकता है इसकी जानकारी राम मनोहर बैस एमडी कॉमन सर्विस सेंटर के अधिकारी द्वारा दी गयी तथा उन्हें यह सलाह दी गयी कि वे इसका लाभ अनिवार्य रूप से लेवें।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *