Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: गेहूं उपार्जन के लिये 6 नवीन केन्द्रों का निर्धारण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में जिले के निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 16 मई 2022 तक किया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गेहूं उर्पाजन के लिये उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 6 नवीन उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील मझगवां अंतर्गत सरस्वती स्व-सहायता समूह तिघरा का खरीदी स्थल तिघरा, अमरपाटन अंतर्गत सरस्वती स्व-सहायता समूह लालपुर का अरगट, कोटर अंतर्गत हंशवाहिनी स्व-सहायता समूह अधरवार का कोटर, बिरसिंहपुर अंतर्गत सिद्ध गणेश महिला स्व-सहायता समूह बांधी का नयागांव खुटहा, उचेहरा अंतर्गत बजरंगा महिला स्व-सहायता समूह का ओपेन कैप उचेहरा एवं तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत जानकी महिला स्व-सहायता समूह त्योंधरा नंबर-2 का खरीदी स्थल त्योंधरी (सायलो बैग रामपुर बघेलान) को बनाया गया है। निर्धारित किये गये नवीन उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2022-23 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

2 उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल में परिवर्तन

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उपायुक्त सहकारिता द्वारा 2 उपार्जन केन्द्रों खरीदी स्थल में परिवर्तन किए जाने के संबंध में प्रस्तुत किये गये अनुशंसा एवं अनापत्ति पत्रक के आधार पर उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल में परिवर्तन कर नवीन खरीदी स्थल का निर्धारण करने की स्वीकृति प्रदान की है।
इसमें तहसील अमरपाटन अंतर्गत गंगा स्व-सहायता समूह का निर्धारित खरीदी स्थल सुआ के स्थान पर रंजना वेयर हाउस एवं उचेहरा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित पतौरा का खरीदी स्थल पतौरा के स्थान पर नवीन खरीदी स्थल पतौरा वेयर हाउस को बनाया गया है। इन नवीन खरीदी स्थलों में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 16 मई 2022 तक चलेगा।

उपार्जन केन्द्र निरस्त

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उपायुक्त सहकारिता द्वारा प्रस्तुत की गई अनुशंसा के आधार पर रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं उर्पाजन के लिये निर्धारित किये गये तहसील कोठी अंतर्गत उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था किटहा को निरस्त कर दिया है। इस संबंध में केन्द्र के समिति प्रबंधक द्वारा मझगवां ब्रांच एवं कोठी समिति की तीन समितियों का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण उपार्जन केन्द्र को संचालित करने में असमर्थता व्यक्त की गई थी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *