नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को मिल सके लाभ- इस पर हुई चर्चा
सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 मई 2022 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में सचिव अभिषेक सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु गत दिन बैठक आयोजित की गई।जिसमें नगर निगम एवं विद्युत विभाग की ओर से आरपी बैस उपायुक्त नगर निगम,कार्यपालन यंत्री अजीत सिंह बघेल,जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन आदि उपस्थित रहे।
वहीं सचिव द्वारा उपस्थित अधिकारियों से प्री- लिटिगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक रखे जाने हेतु चर्चा की गई एवं उपस्थित अधिकारीगणों से लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में भी चर्चा एवं प्री लिटिगेशन प्रकरणों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। वहीं प्री लिटिगेशन विद्युत प्रकरण में शासन द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रचार-प्रसार हेतु विभाग के वाहन के माध्यम से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे प्री लिटिगेशन का अधिक से अधिक निराकरण कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके।