Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: सतना पुलिस ने पकड़ी चोरों से 17 लाख से अधिक की बाइकें, 8 गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने किया वारदात का खुलासा 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना पुलिस ने एक ऐसे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि सतना सहित रीवा और सीधी में अपनी वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की है जबकि एक फरार है। इनसे कुल 22 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत 17 लाख 80 हजार रुपये हैं। इसमें सतना की 12, रीवा की 8 और सीधी की दो मोटरसाइकिल है जिन्हें चोरों से बरामद किया गया है।

22 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद कर जब पुलिस ने सामने रखा तो मानों मोटरसाइकिल का शोरूम नजर आ रहा था। इस चोर गिरोह के पर्दाफाश होने के बाद अब सतना पुलिस उन कबाड़ियों तक भी पहुंच बना रही है जो चोरियों के वाहन खरीदने और काटने का काम करते थे। यह कार्रवाई सतना की कोलगवां, कोतवाली, सिविल लाइंस, सिंहपुर थाना पुलिस ने सायबर शाखा की मदद से अंजाम को दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद आम लोगों को बेच देते थे और गाड़ी के कागज बाद में देने का वादा कर फरार हो जाते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रीवा व सीधी से गाड़ी चोरी कर सतना में और सतना से गाड़ी चोरी कर रीवा और सीधी में बेचा करते थे।

ऐसे धरे गए आरोपी

एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देशन में वाहन चोरियों की शिकायत पर जांच करते हुए संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक ढूढ़ रहा है। तब फौरन टीम ने दबिश देकर चिराग उर्फ पवन साकेत निवासी टिकुरिया टोला को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ शुरू किया तो आरोपी ने अपराध स्वीकार कर अपने दोस्त संजय चौधरी एवं हरीश साकेत के साथ मिलकर सतना रीवा एवं सीधी जिला में जाकर मोटरसाइकिल चोरी कर फिर अपने साथी साबिर अली, अजमत अली, जस्पी साहू महेन्द्र कुशवाहा, संदीप पाण्डेय व शाहिल यादव को बेचने के लिए दे देना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि हम सब मिलकर मोटरसाइकिल की पहचान बदलने के लिए नंबर प्लेट बदल देते थे तथा इंजन व चेचिस नंबर मिटा देते थे और कुछ गाड़ियां व्यक्तिगत उपयोग के लिए रख लेते थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के सभी साथियों को गिरफ्तार कर कुल 22 मोटर साइकिल अलग-अलग स्थानों से बरामद की। पुलिस ने यह कार्रवाई साइबर सेल की मदद से सीसीटीवी फुटेजों को खंगालकर की।

गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार 

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में चिराग उर्फ पवन साकेत पिता जगन्नाथ साकेत 19 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला, संजय चौधरी पिता रामराज चौधरी 19 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला सतना, शाहिल यादव पिता प्यारेलाल यादव उम्र वर्ष निवासी अहिरान मोहल्ला बजरहा टोला, अजमत अली पिता जुम्मन शाह 35 वर्ष निवासी खडडीखुर्द रामपुरनैकिन जिला सीधी, शागिर अली पिता जमील शाह निवासी घोघर कब्रिस्तान के पास रीवा, महेन्द्र कुशवाहा पिता मोतीलाल कुशवाहा 28 वर्ष निवासी मोहिनी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, जस्पी साहू पिता काशीप्रसाद साहू 18 वर्ष निवासी खरवाही अमरपाटन सतना और संदीप पाण्डेय उर्फ कोहिनूर पिता कमलेश 22 वर्ष निवासी मेहुती कोटर सतना को पकड़ा है। वहीं एक आरोपी हरीश साकेत निवासी मैदानी रीवा फरार है।

इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा इनाम 

दो पहिया मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी कोलगवां, एसएम उपाध्याय थाना प्रभारी कोतवाली, अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी सिविललाइन, संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी सिंहपुर, विजय त्रिपाठी थाना कोलगवां, अनुज सिंह पुलिस लाइन, वाजिद खान, राहुल सिंह, जगदीश मीना, हरीश मिश्रा, बृजेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, विनोद मिश्रा, आरक्षक कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, पुष्पेन्द्र शंकरदयाल त्रिपाठी, नितीश यादव, विपिन सोंधिया साइबर सेल से उपनिरी अजीत सिंह, दीपेश पटेल, विपेन्द्र मिश्रा, अजीत मिश्रा की भूमिका रही।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *