Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारी बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण करने के लिए इस वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 14 मई 2022 को आयोजित की जा रही है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय सहित समस्त तहसीलों में किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण के लिये रखे जायेंगे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाशचन्द्र तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बीमा एवं क्लेम से संबंधित प्रकरणों का अधिक संख्या में निराकरण किया जा सके। इसके लिये गुरुवार को एडीआर भवन में बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विशेष न्यायाधीश एससी राय ने बीमा कंपनी वार समीक्षा करते हुये बीमा कंपनी के अधिकारियों को बीमा एवं क्लेम संबंधी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिये।

उन्होने अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अनुराग द्विवेदी, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एसके श्रीवास्तव, न्यायाधीश इंदुकांत तिवारी, सिद्धार्थ तिवारी, राहुल सिंह, प्रवीण कुमार सिन्हा एवं बीमा कंपनी के अधिकारी और अधिवक्ता कमलेश ओबेराय, जितेश, जितेश श्रीवास्तव, पीडी पांडेय, सुरेश कुमार मिश्रा सहित अन्य बीमा कंपनी के अधिकारी तथा बीमा और क्लेमेंट कंपनी के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट सेवाओं का करेंगे शुभारंभ

नवीन एंबलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिये करेंगे रवाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अप्रैल 2022 को प्रातः 11ः15 बजे नवीन 108 सेवाप्रदाता संस्था द्वारा प्रदेश में एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट अंतर्गत संचालित सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नवीन एंबुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर संबंधित जिलों के लिये रवाना करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय सतना में समारोह पूर्वक दिखाया जायेगा।

इस संबंध में संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश में एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत संजीवनी-108, जननी एक्सप्रेस एवं हेल्थहेल्प लाईन सेवा का संचालन एवं नियत्रंण केन्द्रीय एकीकृत कॉल सेंटर से किए जाने के लिये नवीन सेवाप्रदाता संस्था मे. जेएईएस प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. के साथ अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया है। नवीन व्यवस्था अंतर्गत सेवाप्रदाता संस्था द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में कुल 1002 संजीवनी 108-एम्बुलेंस वाहन तथा 1050 जननी एक्सप्रेस वाहनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जाना है। नवीन 108-सेवाप्रदाता संस्था द्वारा प्रथम चरण में 606 (264 नवीन एवं 342 संस्था को प्रदाय पूर्व संचालित) संजीवनी 108 एम्बुलेंस तथा 686 जननी एम्बुलेंस (626 नवीन एवं 60 जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदत्त, सी.एस.आर. अथवा अन्य माध्यमों से जिलों में उपलब्ध) वाहनों का संचालन प्रारंभ किया जाना है।

प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि 30 अप्रैल-1 मई 2022 की मध्य रात्रि 12 बजे से संस्था द्वारा राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत 108-कॉल सेंटर के माध्यम से प्रदेश में संजीवनी-108 सेवा का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अमले को सूचित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ जिलों के लिये आवंटित एंबुलेंस वाहनों को मध्यरात्रि के पूर्व बेस लोकेशन पर तैनात कर दिया जाये।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *