Monday , April 29 2024
Breaking News

Rewa: रीवा से मुंबई CST तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी 

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विंध्य क्षेत्र में दो दशक से चल रही रीवा-मुंबई ट्रेन की मांग आखिरकार 25 अप्रैल को रेलवे बोर्ड ने स्वीकार कर ली है। जबलपुर से मिली जानकारी के अनुसार रीवा-मुंबई सीएसटी तक समर स्टेशल ट्रेन चलाने के आदेश जारी हो गए है। दावा है कि पहले चरण में समर स्टेशल ट्रेन 10-10 फेरे लगाएगी। रीवा-मुंबई ट्रेन गुरुवार की शाम रीवा से रवाना होकर शुक्रवार की दोपहर मुंबई पहुंचेगी। फिर मुंबई सीएसटी से एक घंटे बाद रीवा के लिए प्रस्थान कर 20 घंटे बाद शनिवार को पुनः रीवा पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी को मिलकार कुल 844 बर्थ होंगे। साथ ही 6 डिब्बे सामान्य श्रेणी के लगाए गए है। जो तीन आगे की तरफ और तीन पीछे की तरफ लगाए जाएंगे।

इस रूट में होगी यात्रा

पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रीवा समर स्टेशल ट्रेन रास्ते में दोनों तरफ सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी। समर स्पेशल ट्रेन की आरक्षण बुकिंग सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।

ये होगा समय

बताया गया कि गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 28 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक चलाई जा रही है। यह ट्रेन रीवा स्टेशन से शाम 16ः00 बजे प्रारम्भ होकर सतना 16ः55 बजे, मैहर 17ः25 बजे, कटनी 18ः15 बजे, जबलपुर 19ः40 बजे, नरसिंहपुर 20ः48 बजे, गाडरवारा 21ः18 बजे, पिपरिया 21ः53 बजे, इटारसी 23ः20 बजे और अगले दिन हरदा 00ः22 बजे पहुंचकर भुसावल 04ः00 बजे होते हुए और 12ः20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

मुंबई से रीवा के लिए होगी रवाना

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 29 अप्रैल 2022 से 1 जुलाई 2022 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 13ः30 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 20ः20 बजे पहुंचकर अगले दिन हरदा 00ः03 बजे, इटारसी 01ः30 बजे, पिपरिया 02ः38 बजे, गाडरवारा 03ः08 बजे, नरसिंहपुर 03ः48 बजे, जबलपुर 05ः00 बजे, कटनी 06ः25 बजे, मैहर 07ः12 बजे, सतना 07ः50 बजे और रात 08ः55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचाएगी।

कोच कॉम्पोजिशन

रीवा-मुंबई समर स्टेशल ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच लगाए गए है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *