सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना में पदस्थ रेल सुरक्षा बल rpf की एक महिला आरक्षक होशंगाबाद में दुष्कर्म का शिकार हो गई है। पुरानी जान पहचान की आड़ में सैकड़ों किमी दूर ले जा कर उसे आरोपी द्वारा बंधक बनाए रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला आरक्षक को जीआरपी ने होशंगाबाद से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ पोस्ट में पदस्थ एक महिला आरक्षक के साथ उसके पुराने परिचित शैलेन्द्र हंडिया ने दुष्कर्म किया। पुरानी जान पहचान की आड़ में शैलेन्द्र महिला आरक्षक को किसी काम का हवाला देकर अपने साथ ले गया। आरक्षक को लेकर वह वनखेड़ी होशंगाबाद स्थित अपने घर चला गया जहां उसने आरक्षक को बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर घर से निकली महिला आरक्षक जब वापस नही लौटी तो मां ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जब कहीं भी कुछ पता नही चला तो 18 अप्रैल को मां ने जीआरपी चौकी सतना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Satna: RPF की महिला आरक्षक को बंधक बनाकर आरोपी ने किया था दुष्कर्म
जीआरपी से लेकर आरपीएफ तक लगी थी तलाश में
मामला महिला आरक्षक से जुड़ा था लिहाजा जीआरपी ने भी तेजी से प्रयास शुरू कर दिए उधर आरपीएफ के अफसर भी हाथ पांव मार रहे थे। लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। इधर जीआरपी, आरपीएफ और परिजन आरक्षक की तलाश की हर कोशिश के बावजूद खाली हाथ ही थे कि तभी मोबाइल पर आए एक मैसेज ने बड़ा सुराग ने दे दिया। किसी तरह मौका पा कर आरक्षक ने अपने परिजन को एक मैसेज भेज दिया। उस मैसेज के जरिए जीआरपी की टीम 23 अप्रैल शनिवार को वनखेड़ी तक जा पहुंची। महिला आरक्षक यहां शैलेन्द्र हंडिया (31) पिता अरविंद हंडिया निवासी वनखेड़ी होशंगाबाद के घर पर मिली। जीआरपी ने महिला आरक्षक को मुक्त कराया और उसे अपने साथ ले आई। उसके बयान के आधार पर आरोपी शैलेन्द्र हंडिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 एवं 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सतना जीआरपी ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।