सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली लोकप्रिय मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फिर से शुरू की जा रही है। कोरोना काल में यह स्थगित रही। अब बढ़ी हुई सहायता राशि और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ योजना प्रारंभ की जा रही है। योजना के प्रभावी संचालन के लिए सभी जिलों में संबंधित अमले को संवेदनशील होकर सक्रिय भूमिका निभानी है। सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा। सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में 21 अप्रैल को योजना में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
योजना क्रियान्वयन में हो पूर्ण पारदर्शिता
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में पूरी तरह पारदर्शिता रहे। जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हों, समितियों में जन-प्रतिनिधि शामिल रहें। सीहोर जिले का कार्यक्रम ऐसा होना चाहिए जो अन्य जिलों के लिए आदर्श बने। योजना काफी प्रशंसनीय रही है। इस नाते कार्यक्रम भी यादगार होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन बेटियों के विवाह हो रहे हैं, उन्हें योजना में प्राप्त होने वाली सामग्री के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी उपहार आदि देने की पहल सराहनीय है।
मंगलवार को स्वास्थ्य मेलों में 40 हजार से अधिक मरीजों को मिला लाभ
स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण
आजादी के अमृत महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गई विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेलों की श्रंखला में मंगलवार 19 अप्रैल को 30 जिलों के 34 विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेले लगाये गए। इन मेलों में 40 हजार 153 व्यक्तियों ने अपने उपचार के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनका निःशुल्क परीक्षण कर निःशुल्क औषधियाँ वितरित की गई। साथ ही 1813 पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड और 5 हजार 156 के डिजिटल हेल्थ कार्ड भी बनाए गए।
आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि स्वास्थ्य मेलों में आने वाले मरीजों की सभी प्रकार की जाँचें भी निःशुल्क करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य मेलों में 19 अप्रैल को विभिन्न प्रकार की 6 हजार 673 निःशुल्क जाँच हुई। स्वास्थ्य मेलों का क्रम 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
आज 45 जिलों के 49 विकासखंड पर स्वास्थ्य मेला
गुरूवार 21 अप्रैल को सतना के सतना एवं उचेहरा, आगर-मालवा जिले के सुसनेर, अलीराजपुर के जोबट, अनूपपुर के कोतमा, अशोकनगर के अशोकनगर, बालाघाट के कटंगी, बड़वानी के पाटी, बैतूल के आठनेर, भिंड के मेहगांव एवं लहार, बुरहानपुर के खकनार, छतरपुर के छतरपुर, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा, दमोह के बटियागढ़, दतिया के भांडेर, धार के बाकनरे, डिडोंरी के समनापुर, गुना के म्याना, ग्वालियर के घाटीगांव, हरदा के हरदा, नर्मदापुरम के वनखेड़ी, इंदौर के देपालपुर, झाबुआ के रामा, कटनी के विजयराघवगढ़, खण्डवा के छैगांव माखन, खरगोन के भीकनगाँव, मंडला के बीजाडांडी एवं नारायणगंज, मंदसौर के भानपुरा एवं मंदसौर, मुरैना के पोरसा, नरसिंहपुर के गाडरवारा, नीमच के नीमच, पन्ना के गुनौर, रायसेन के ओबेदुल्लागंज, रतलाम के आलोट, रीवा के नईगढ़ी, सागर के खुरई, सीहोर के नसरूल्लागंज, सिवनी के लखनादोन, शहडोल के बुढार, शाजापुर के शाजापुर, शिवपुरी के केलारस, सीधी के सीधी, टीकमगढ़ के पलेरा, उज्जैन के तराना, उमरिया के पाली और विदिशा जिले के सिरोंज विकासखंड में स्वास्थ्य मेला लगेगा।