Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: शासकीय आईटीआई सतना में अप्रेंटिसशिप मेला 21 अप्रैल को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 21 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें आयशर वॉल्वो कामर्शियल व्हीकल कंपनी, याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बडवे ऑटो इंजीनियरिंग लिमिटेड एवं ट्राइडेंट लिमिटेड बुदनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला में 10वीं, 12वीं, आईटीआई (समस्त ट्रेड) से उत्तीर्ण महिला और पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप मेला में भाग ले सकते है।

विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ लोक अदालत की प्री-शिटिंग्स संपन्न

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशनानुसार वर्ष 2022 की दूसरी नेशनल लोक अदालत 14 मई 2022 को आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में किया जायेगा।
नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में बीमा कंपनिया, विद्युत कंपनियों एवं अन्य कंपनियों के साथ समन्वय बनाकर पूर्व तैयारी बैठकें आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को विशेष न्यायधीश एससी राय की अध्यक्षता में एडीआर भवन के सभागार में विद्युत कंपनियों के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें बताया गया कि जिन उपभोक्तओं के बिजली बिल शेष हैं। ऐसे उपभोक्ता नेशनल लोक अदालत के माध्यम से शासन स्तर पर प्रिलिटिगेशन के मामलो में 30 प्रतिशत और लंबित मामलो में 20 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते हैं। इस संबंध में विशेष न्यायाधीश ने विद्युत कंपनी के अधिकारियों को प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश चन्द्र तिवारी, न्यायाधीश पीके सिन्हा, कार्यपालन यंत्री रविशंकर मिश्रा, सहायक अभियंता गौरव दुबे सहित कंपनी के अधिकारी और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में गत दिवस आयोजित बैठक में बैंक के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ चर्चा की जाकर लोक अदालत द्वारा बीमा एवं क्लेम के अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एलडीएम एपी सिंह, करुणेश अरोरा सहित बैंक अधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।

बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आज

सचिव श्री तिवारी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के संबंध में 21 अप्रैल को अपरान्ह 4.30 बजे बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्तागणों के साथ प्रि-शिटिंग्स बैठक ए.डी.आर. सेंटर सतना में आयोजित की गई है।

30 अप्रैल तक किसान कर सकेंगे स्लॉट बुकिंग

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों को गेहूं विक्रय हेतु www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। कृषक को स्लॉट बुकिंग हेतु उपार्जन केन्द्र एवं दिनांक का चयन करने की सुविधा दी गई है, साथ ही कृषक द्वारा विक्रय हेतु लाई जाने वाली गेहूं की मात्रा भी दर्ज करने की सुविधा दी गई है। शासन द्वारा स्लॉट बुकिंग की अवधि में वृद्धि करते हुए यह सुविधा 30 अप्रैल तक कर दी गई है। ऐसे कृषक जो समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करना चाहते हैं, वे ई-उपार्जन पोर्टल पर 30 अप्रैल 2022 तक स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। इसके उपरांत स्लॉट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी।

पीएमएवाय (शहरी) के 11 हजार 53 हितग्राहियों को 96 करोड़ से अधिक की राशि जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बी.एल.सी. घटक के आवास निर्माण के लिए 16 अप्रैल 2022 तक की गयी जिओ-टैगिंग के आधार पर 96 करोड़ 90 लाख 96 हजार 500 रूपये विभिन्न किस्तों के रूप में जारी किये गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में पूरा करवायें।

अपर आयुक्त सह मिशन संचालक नगरीय प्रशासन ने जानकारी दी है कि 6 हजार 145 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 61 करोड़ 45 लाख रूपये, 21 हजार 85 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि 21 करोड़ 85 लाख रूपये और 2 हजार 723 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि 13 करोड़ 60 लाख 96 हजार 500 रूपये जारी की गयी है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *