Saturday , May 11 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए 11 नए केन्द्र निर्धारित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में जिले के निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 16 मई 2022 तक किया जा रहा है। कलेक्टर अनुराम वर्मा ने गेहूं उर्पाजन के लिये उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 11 नवीन उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये हैं। जिसमें तहसील उचेहरा अंतर्गत 2, अमरपाटन अंतर्गत 4, कोटर अंतर्गत 2 तथा रामनगर, रामपुर बघेलान और रघुराजनगर अंतर्गत एक-एक उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील उचेहरा अंतर्गत पूजा स्व-सहायता समूह का खरीदी स्थल बिहटा, मां दुर्गा स्व-सहायता समूह कुलगढ़ी का पिथौराबाद, अमरपाटन अंतर्गत बजरंग महिला स्व-सहायता समूह अहिरगांव का खरीदी स्थल लामी करही (सायलो बैग रामपुर बघेलान, मां यशोदा स्व-सहायता समूह झिन्ना का झिन्ना, गंगा स्व-सहायता समूह का सुआ, दुर्गा स्व-सहायता समूह उमरी शिवराजी का लालपुर तथा कोटर अंतर्गत मीरा स्व-सहायता समूह गोरइया का घुंघचिहाई स्टेडियम और संगीता महिला स्व-सहायता समूह टिकुरी का खरीदी स्थल देवरा को बनाया गया है। इसी प्रकार रामनगर अंतर्गत काशीनाथ स्व-सहायता समूह गंजास का खरीदी स्थल बड़ा इटमा, रामपुर बघेलान अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह देवमउ दलदल का मझियार एवं रघुराजनगर अंतर्गत महिला उत्थान स्व-सहायता समूह डिलौरा का खरीदी स्थल रेवरा ओपेन कैप को बनाया गया। निर्धारित किये गये नवीन उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2022-23 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

किसानों के पंजीयन का दुरुपयोग रोकने हेतु निर्देश जारी

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किसानों के पंजीयन का दुरुपयोग रोकने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। अब उपार्जन मण्डी मिलान प्रणाली अंतर्गत मण्डी में की गई एन्ट्री की जानकारी जिले के समस्त निर्धारित केन्द्रों पर उपार्जन मण्डी मिलान प्रणाली समिति के विकल्प पर रियलटाइम किसानवार जानकारी प्रदर्शित होगी। किसान का नाम, मोबाईल नम्बर समग्र आईडी या आधार नम्बर, किसान पंजीयन कोड दर्ज करने पर किसान द्वारा मण्डी में विक्रय की गई मात्रा की जानकारी देखी जा सकेगी। उसका प्रिन्ट निकाल कर केन्द्र पर नियोजित नोडल अधिकारी द्वारा परीक्षण कर केन्द्र प्रभारी को दी जायेगी, तदनुसार किसान की पात्रता की शेष मात्रा का गेहूँ का नियमानुसार उपार्जन, खरीदी की जायेगी।
जिले के समस्त किसान भाइयों से अपील की गई है कृषि उपज मंडियों में उपज विक्रय हेतु लाते समय उक्तानुसार आधार कार्ड, किसान पंजीयन, समग्र आईडी आदि दस्तावेज साथ में लायें ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

शासकीय आईटीआई सतना में अप्रेंटिसशिप मेला 21 अप्रैल को

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 21 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें आयशर वॉल्वो कामर्शियल व्हीकल कंपनी, याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बडवे ऑटो इंजीनियरिंग लिमिटेड एवं ट्राइडेंट लिमिटेड बुदनी द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला में 10वीं, 12वीं, आईटीआई (समस्त ट्रेड) से उत्तीर्ण महिला और पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप मेला में भाग ले सकते है।

विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 1535 व्यक्तियों को मिला स्वास्थ्य लाभ

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में ‘आजादी के अमृत महोत्सव‘ के तहत सोमवार को विकासखंड अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि विकासखंड अमरपाटन के स्वास्थ्य मेले में कुल 1535 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न क्षेत्रो से आये हुये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श तथा दवाओं का वितरण करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाने का कार्य किया गया।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *