केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे उद्घाटन
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ संयुक्त राष्ट्र के धारणीय विकास के लक्ष्यों पर चित्रकूट में त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 15 से 17 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जायेगा। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट में आयोजित त्रिदिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 15 अप्रैल की प्रातः 10ः15 बजे उद्यमिता परिसर के विवेकानंद सभागार में करेंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 15 अप्रैल को चित्रकूट आयेंगी
प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 15 अप्रैल को प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगी और यहां से कार द्वारा चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगी। पर्यटन, संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर 15 से 17 अप्रैल तक दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित 3 दिवसीय सेमिनार में भाग लेंगी और 17 अप्रैल को सायं 5 बजे चित्रकूट से प्रस्थान कर सतना आयेंगी। पर्यटन, संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर इसी रात्रि 8ः50 बजे रेवाचंल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।