Monday , May 6 2024
Breaking News

Satna: मानव जीवन में सब कुछ होता है भगवान की आज्ञा से, अमरपाटन में चल रही श्रीराम कथा

सतना/अमरपाटन,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अमरपाटन में आयोजित श्रीराम कथा को सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। स्थानीय मुकुंदपुर निवासी लालजी गुप्ता द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें राघव जी महाराज द्वारा श्रीराम कथा का प्रवचन सुनाया जा रहा है। इस राम कथा के अवसर पर कथा व्यास राघव महाराज ने कहा कि ऐसा निश्चय करना चाहिए कि हमारे लिए जो कुछ भी होता है। सब भगवान् की आज्ञा से ही तो होता है, उनकी देख-रेख में और उनके मंगल-विधान से होता है। अरे उनकी अनुमति के बिना तो पत्ता तक नहीं हिलता है। ये तो हम ही भूल वश समझते हैं कि सब कुछ हम ही करते हैं।

हमारा हर पल उसकी अमानत हैं 

वो ही हमें नित्य गतिशील क्रियाशील रखता है। जिस पल हमारे भीतर से वो निकला हम भी सक्रिय हो जाएंगे, तो हमें भी बस उसी के गुण गान में अपने हर पल का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि हमारा हल पर उसकी ही अमानत है। उनके समान हमारा परम हितैषी आत्मीय दूसरा कोई नहीं है फिर हम उनके विधान पर प्रसन्ना न होकर मन मैला क्यों करें। नित्य आनंद में रहें क्योंकि वो परमानंद आनंद कंद हमारे हर पल साथ हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर यज्ञाचार्य खड़ानन पांडेय, पाठ कर्ता बृजेश पांडेय, संगीत में विमलेश सिंह, पवन दाहिया ने सहयोग दिया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *