रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत शिवपुरवा सड़क हादसे में एक प्रौढ़ की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। सूत्रों की मानें तो गुरुवार की शाम युवक रीवा से घर लौट रहा था। लेकिन घर से 500 मीटर पहले ही अज्ञात वाहन की टक्कर लग गई। हादसे में प्रौढ़ ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पहुंची शिवपुरवा चौकी पुलिस ने गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्ट मार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी।
दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए लाश को रोड में रख दिया। आरोप था कि गांव के ही युवक ने चार पहिया वाहन से कुचल दिया है। जिससे प्रौढ़ की मौत हो गई है। जब तक पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज नहीं करेगी। तब तक चक्काजाम चलता रहेगा। हालांकि तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, सीएसपी एसएन प्रसाद और गोविंदगढ़ थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह ने चार घंटे बाद सड़क से शव को हटावा दिया है।
यह है मामला
शिवपुरवा चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने बताया कि रामसुरेन्द्र कुशवाहा पुत्र गैवी प्रसाद कुशवाहा 52 वर्ष निवासी शिवपुरवा-601 घर से कुछ दूर पहले सड़क के किनारे मृत पड़ा मिला था। परिजनों का कहना था कि वह रीवा से लौट रहे थे। हादसे के बाद पंचनामा कार्रवाई उपरांत गोविंदगढ़ सीएससी में पोस्टमार्टम कराया गया था। वहीं दूसरी तरफ चौकी पुलिस ने रामसुरेन्द्र कुशवाहा के मौके के कारणों की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस की मानें तो शुक्रवार को सुपिया मोड़ पर रामसुरेन्द्र कुशवाहा का शव रखकर परिजन प्रदर्शन करने लगे। चक्काजाम की सूचना के बाद चौकी प्रभारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि हत्या का मामला कायम किया जाए। जबकि पुलिस का कहना था कि सभी पहलुओं की जांच चल रही है। फिर भी आक्रोशित परिजन मांग पर अडिग रहे। अंततः तहसीलदार, सीएसपी और थाना प्रभारी ने समझाइश देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवा दिया।