Thursday , November 28 2024
Breaking News

Trade: कोरोना काल में भी थमी नहीं अर्थव्यवस्था, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 418 अरब डॉलर का निर्यात

India Exports 2021-22: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना महामारी के बीच भी भारतीय अर्थव्यवस्था ने रिकवरी जारी रखी है। यहीं नहीं, भारत ने एक्सपोर्ट में नया रिकॉर्ड भी बनाया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने 418 अरब डॉलर का निर्यात किया है। आपको बता दें कि भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 में सिर्फ 292 अरब डॉलर का निर्यात किया था। लेकिन गत 23 मार्च को देश ने 400 अरब डॉलर के निर्यात आंकड़े को पार कर लिया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को वित्त वर्ष 2021-22 के व्यापार आंकड़े जारी करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की फिल्म ‘आरआरआर’ से तुलना करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था भी फिल्म की तरह एक के बाद एक नये रिकॉर्ड बना रही है।

कैसा रहा प्रदर्शन

  • कोरोना काल के बीच भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रिकॉर्ड 418 अरब डॉलर के सामान का निर्यात (Export) किया है।
  • इस निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग सामान, जेम्स-ज्वैलरी, केमिकल और दवाओं के निर्यात में हुई भारी इजाफे का अहम योगदान रहा है।
  • भारत ने सबसे ज्यादा अमेरिका को निर्यात किया और उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE), चीन, बांग्लादेश एवं नीदरलैंड का स्थान रहा।
  • मार्च, 2022 में देश ने 40 अरब डॉलर का निर्यात किया जो एक महीने में निर्यात का सर्वोच्च स्तर है। इसके पहले मार्च, 2021 में निर्यात का आंकड़ा 34 अरब डॉलर रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्यात आंकड़ा 400 अरब डॉलर के पार पहुंचने को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा था कि यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में मील का पत्थर है।

 

About rishi pandit

Check Also

Stock market में तूफानी तेजी, शेयर बाजार में लगातार दो कारोबारी सत्रों से तेजी

मुंबई सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट ने शानदार तेजी का प्रदर्शन किया, जिससे निवेशकों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *