Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: पक्के मकान में प्रवेश कर फूलमती ने ताली बजाकर किया पीएम और सीएम का अभिनंदन

“खुशियों की दास्तां”

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सतना जिले में हजारों गरीबों को पक्के आवास की सुविधा मिली है। इन्हीं में शामिल हैं जनपद पंचायत सोहावल के ग्राम बारी खुर्द (मॉडल हाउस) निवासी हितग्राही कल्लू प्रसाद चौधरी तथा उनकी पत्नी फूलमती ने गाजे-बाजे के साथ विधि-विधान से पूजन-अर्चन करते हुये अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काटकर गृह प्रवेश किया। इस सौगात से उत्साहित फूलमती ने जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती सुधा सिंह, जनपद पंचायत की प्रधान श्रीमती संतोष सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव सहित उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मिठाई खिलाकर उत्सव मनाया।

फूलमती ने बताया कि पहले घास-फूस के छप्पर वाले कच्चे मकान में रहने पर ठंडी, गर्मी और बरसात के दिनों में बेहद परेशानी हुआ करती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत आज पक्के मकान के रुप में हमारे सपनों का आशियाना बनकर तैयार हो गया है और हमने इसमें गृह प्रवेश भी कर लिया है। फूलमती ने नाच गाकर, ताली बजाकर गृह प्रवेश का उत्साह मनाते हुये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।\

आवास योजना से कृष्ण कुमार के घर जला खुशियों का दीपक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज प्रदेश के 5.21 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए गए पक्के आवासों में गृह प्रवेश कराकर खुशियों की सौगात भेंट की गई। इन हितग्राहियों में सोहावल जनपद पंचायत के ग्राम बारी खुर्द के हितग्राही कृष्ण कुमार चौधरी भी शामिल है।
कृष्ण कुमार ने अपने परिवार के साथ कलश सजाकर खुशियों का दीपक जलाते हुये अपने नये पक्के मकान में गृह प्रवेश किया। कृष्ण कुमार की पत्नी अपनी खुशहाली बताते हुये कहती हैं कि पहले टूटे-फूटे खपरैल वाले घर में रहने के दौरान झेली गई परेशानियों का ध्यान करते हुये मन सिहर उठता है। बरसात के दिनों में पानी के टपकने और जहरीले कीड़े-मकोड़ो के खतरे का दंश हम लोग भोग चुके हैं। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी हमारा भी पक्का मकान होगा। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना हम जैसे गरीब लोंगो के जीवन में वरदान बनकर आई है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत हम न सिर्फ पक्के मकान के मालिक बने हैं, बल्कि शासन की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ हमे मिल रहा है। हितग्राही दंपत्ति ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *