सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ चैत्र नवरात्रि इस वर्ष 2 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रही है। मैहर स्थ्ति मां शारदा देवी मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि मेला रामनवमी 10 अप्रैल तक रहेगा। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतो से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिये 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मैहर अखिलेश शर्मा, प्रभारी तहसीलदार उचेहरा अजयराज सिंह, नायब तहसीलदार उचेहरा नागेन्द्र त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अमरपाटन दीपक द्विवेदी, नायब तहसीलदार रामपुर बघेलान हिमांशु शुक्ला एवं प्रभारी तहसीलदार बिरसिंहपुर सुमित कुमार गुर्जर की ड्यूटी मेले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। मैहर मेले के प्रभारी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक मां शारदा देवी प्रबंध समिति मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा होंगे। जो नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो के कार्यस्थल का निर्धारण करेंगे। ड्यूटी में तैनात किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 1 अप्रैल 2022 को अपरान्ह 4 तक अपनी उपस्थिति मैहर मेला स्थल में मेला प्रभारी को देंगे तथा कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा के संबंध में शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे।
चित्रकूट अमावस्या मेला हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
चित्रकूट में एक अप्रैल 2022 को लगने वाले अमावस्या मेला में अत्यधिक संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था हेतु 4 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार प्रभारी तहसीलदार बिरसिंहपुर सुमित कुमार गुर्जर, नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषिनारायण सिंह, प्रभारी तहसीलदार कोटर प्रदीप तिवारी एव ंनायब तहसीलदार रामपुर बघेलान अरुण यादव को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 31 मार्च को अपरान्ह 4 बजे तक मेला प्रभारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां श्री पीएस त्रिपाठी को अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिले में गेंहू उपार्जन के लिए 80937 किसानों ने कराया पंजीयन
शासन द्वारा किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जाती है। इस वर्ष उपार्जन के लिए 2015 रुपए प्रति ड्डक्वटल का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। समर्थन मूल्य में गेंहू खरीद के लिए रीवा संभाग में एक लाख 84 हजार 385 किसानों ने पंजीयन कराया है। इनमें रीवा जिले में 67 हजार 891, सतना जिले में 80 हजार 937, सीधी जिले में 18 हजार 180 तथा सिंगरौली जिले में 17 हजार 377 किसानों ने पंजीयन कराया है। राजस्व अधिकारियों द्वारा किसानों के ऑनलाइन दर्ज किए गए गेंहू के फसल रकबे का सत्यापन किया जा रहा है। संभाग में 4 अप्रैल से निर्धारित खरीदी केन्द्रों में गेंहू का उपार्जन शुरू होगा। गेंहू उपार्जन के लिए संभाग में 356 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें रीवा जिले में 124, सतना में 137, सीधी में 43 तथा सिंगरौली में 52 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में सहकारी समितियों तथा स्वसहायता समूहों के माध्यम से गेंहू का उपार्जन किया जाएगा। किसान गेंहू उपार्जन के लिए स्वयं दिनांक तथा खरीदी केन्द्र तय करके ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
रीवा संभाग में गेंहू उपार्जन अब 4 अप्रैल से 16 मई तक
रीवा संभाग के सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन अब 4 अप्रैल से किया जाएगा। पहले उपार्जन के लिए 25 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी। गेंहू का उपार्जन 16 मई तक किया जाएगा। इस वर्ष समर्थन मूल्य के लिए 2015 रुपए प्रति कि्ंवटल की दर निर्धारित की गई है। सभी खरीदी केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण एवं साफ-सुथरे गेंहू की ही खरीद की जाएगी। खरीदी केन्द्रों में गेंहू को साफ-सुथरा करने के लिए व्यवस्था की गई है। इस वर्ष शासन द्वारा आधार नम्बर पर आधारित बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी सत्यापन के बाद ही किसान का पंजीयन किया गया है।
रस्साकशी स्पर्धा आज चौपाटी सिविल लाईन में सुबह 7 बजे
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि जिले में लैंगिक समानता (जेंडर इक्वालिटी) के प्रोत्साहन के लिये 29 मार्च को प्रातः 7 बजे से 9 बजे चौपाटी सिविल लाईन में 15 से 25 वर्ष आयुवर्ग की बेटियों एवं बेटो के मध्य रस्साकशी स्पर्धा का आयोजन किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि स्पर्धा में भाग लेने के लिये पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये हैं। पंजीयन के लिये इच्छुक प्रतिभागी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, मास्टर प्लान गली नंबर 3 सिविल लाईन सतना में संपर्क कर सकते हैं।
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम अब 30 मार्च को रीवा में
युवाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप अब 30 मार्च को रोजगार दिवस का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम रीवा जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। पहले यह कार्यक्रम 29 मार्च को होने वाला था।
उद्योग आयुक्त एवं सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 30 मार्च को शाम 4 बजे से रीवा में होगा। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जायेगा एवं इस प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी दिखाने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
सभी जिलों में रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रोजगार दिवस कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित कर उन्हें अतिथियों द्वारा स्वीकृति, वितरण पत्र सांकेतिक रूप से प्रदाय किए जाएंगे। शेष अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक, विभाग 30 मार्च को स्वीकृति वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।