Friday , May 17 2024
Breaking News

CSK vs KKR: धोनी की फिफ्टी हुई बेकार, KKR ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

TATA IPL 2022, CSK vs KKR: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस बार दोनों ही टीमों के कप्तान नए है। चेन्नई का नेतृत्व रवींद्र जडेजा करेंगे। इस मैच में अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके ने धोनी के नाबाद अर्धशतक के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

कोलकाता नाइड राइडर्स की पारी

केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशीप को ड्वेन ब्रावो ने वेंकटेश को 16 रन पर आउट कर तोड़ा। नीतीश राणा को ब्रावो ने अंबाती रायुडू के हाथों कैच करवाया। उन्होंने 21 रन बनाए। रहाणे ने 34 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। उन्हें मिचेल सैंटनर ने जडेजा के हाथों कैच करवाया। बिलिंग्स को ब्रावो ने 25 रन आउट किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋतुरात गायकवाड़ 0 पर आउट हो गए। उन्हें उमेश यादव की बॉल पर नीतीश राणा के कैच कर पवेलियन भेज दिया। टीम का दूसरा विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा। वो 3 रन पर यादव की गेंद पर श्रेयस को कैच दे बैठे। रॉबिन उथप्पा ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए और स्टंप आउट हो गए। अंबाती रायुडू 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। शिवम दुबे 3 रन बनाकर आंद्रे रसेल की बॉल पर सुनील नरेन के हाथों कैच आउट हुए। धोनी ने 38 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान जडेजा 26 रन पर नाबाद रहे।

स्कोर बोर्ड (केकेआर बनाम सीएसके)

टॉस : केकेआर (गेंदबाजी)

रिजल्ट : केकेआर छह विकेट से जीता

सीएसके : 131/5 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

  • रुतुराज गायकवाड़ का. राणा बो. उमेश 00, 04, 00, 00
  • डेवोन कोन्वे का. श्रेयस बो. उमेश 03, 08, 00, 00
  • राबिन उथप्पा स्टं. जैकसन बो. वरुण 28, 21, 02, 02
  • अंबाती रायडू रनआउट 15, 17, 01, 01
  • रवींद्र जडेजा नाबाद 26, 28, 00, 01
  • शिवम दुबे का. नरेन बो. रसेल 03, 06, 00, 00
  • महेंद्र सिंह धौनी नाबाद 50, 38, 07, 01
  • अतिरिक्त : (वा-4, नोबा-2) 06
  • कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन

विकेट पतन : 1-2 (रुतुराज, 0.3), 2-28 (कोन्वे, 4.1), 3-49 (उथप्पा, 7.5), 4-52 (रायडू, 8.4), 5-61 (शिवम, 10.5)

गेंदबाजी

  • उमेश यादव 4-0-20-2
  • शिवम मावी 4-0-35-0
  • वरुण चक्रवर्ती 4-0-23-1
  • सुनील नरेन 4-0-15-0
  • आंद्रे रसेल 4-0-38-1

केकेआर : 133/4 (18.3 ओवर)

  • रन, गेंद, चौके, छक्के
  • अजिंक्य रहाणे का. जडेजा बो. मिशेल सेंटनर 44, 34, 06, 01
  • वेंकटेश अय्यर का. धौनी बो. ब्रावो 16, 16, 02, 00
  • नीतीश राणा का. रायडू बो. ब्रावो 21, 17, 02, 01
  • श्रेयस अय्यर नाबाद 20, 19, 01, 00
  • सैम बिलिंग्स का. तुषार बो. ब्रावो 25, 22, 01, 01
  • शेल्डन जैकसन नाबाद 03, 03, 00, 00
  • अतिरिक्त : (बा-4) 04
  • कुल : 18.3 ओवर में चार विकेट पर 133 रन

विकेट पतन : 1-43 (वेंकटेश, 6.2), 2-76 (नीतीश, 9.6), 3-87 (रहाणे, 11.4), 4-123 (बिलिंग्स, 17.3)

गेंदबाजी

  • तुषार देशपांडे 3-0-23-0
  • एडम मिल्ने 2.3-0-19-0
  • मिशेल सेंटनर 4-0-31-1
  • ड्वेन ब्रावो 4-0-20-3
  • शिवम दुबे 1-0-11-0
  • रवींद्र जडेजा 4-0-25-0

दोनों टीमों की प्लेइंग- XI

कोलकाता नाइट राइडर्स – वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

 

About rishi pandit

Check Also

आईजीआई पर दिल्ली-वड़ोदरा की एअर इंडिया की एक उड़ान में टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा मिला, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर दिल्ली-वड़ोदरा की एअर इंडिया की एक उड़ान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *