पन्ना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पुलिस और जिला प्रशासन ने आदतन अपराधियों, जिन पर हत्या और वन्य प्राणियों के शिकार करने के आरोप थे उनको गिरफ्तार करने के बाद उनके घरों पर जेसीबी मशीनें चलाना शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत जिला मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत जनकपुर के गांधीग्राम में हत्या के आरोपियों इतवार सिंह उर्फ चूहा पारधी, गज्जाू बहेलिया, गहर सिंह बहेलिया सभी निवासी गांधीग्राम के घर गिराने से हो चुकी है। बता दें कि होली की रात जुआ खेलने के मामूली विवाद पर युवक को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार कि सुबह से उनके घरों को जेसीबी मशीन से धराशायी किया गया है। मौके पर पुलिस के साथ राजस्व विभाग और नगर पालिका पन्ना की टीम मौजूद रही। पुलिस ने बताया कि यह लोग आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं जो आए दिन चोरी लूट जानलेवा हमला आदि घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं, जिससे क्षेत्रवासी और राहगीर परेशान थे।
वन्य प्राणियों के शिकार के लिए बिछाते थे हथगोला पशुओं की भी हो रही थी मौत
इसके साथ ही यह लोग जंगल से लगे गांधीग्राम, सरकोहा, रानीपुर, कल्याणपुर, जनकपुर इत्यादि के पास वन्य प्राणियों के शिकार के लिए हथगोला बिछाते हैं जिनकी चपेट में क्षेत्रवासियों के पालतू पशु भी आ जाते हैं। दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस के समक्ष की जा चुकी थी पर हर बार यह आरोपित पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते थे और इनके हौसले लगातार बुलंद हो रहे थे। हत्या की वारदात के बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके घरों को भी धराशायी किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।