सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ संघ लोकसेवा आयोग और एमपी पीएससी की परीक्षा वर्ष-2022 मे बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए कलेक्टर अनुराग सर की कोचिंग क्लास मंगलवार से शुरू हो गई है। प्रातः 8 बजे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के कक्ष मे अपर कलेक्टर राजेश शाही के साथ पहुंचे कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता के टिप्स दिए।
जनसुनवाई में 78 आवेदकों की समस्याओं की हुई सुनवाई
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे और एसडीएम रघुराजनगर एसके गुप्ता ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 78 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम रघुराजनगर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।