Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: शाला त्यागी बच्चों को “आ लौट चलें” योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा दिलाने के लिए 24 मार्च तक कराएँ पंजीयन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किये बगैर शाला त्यागी हो चुके हैं, ऐसे सभी विद्यार्थियों को ‘‘आ लौट चलें” योजनांतर्गत राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित कराने हेतु विद्यार्थियों के चिन्हांकन एवं उन्हें अभिप्रेरित किया जाएगा। इसके लिए शासकीय शाला से शाला त्यागी हुए विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए विगत तीन वर्षों में शासकीय शाला से शाला त्यागी हुए विद्यार्थियों का पंजीयन 24 मार्च 2022 तक कराए जाने के निर्देश अपर संचालक समग्र शिक्षा अभियान द्वारा दिए गए है।

कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए ऐसे छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं बोर्ड परीक्षा अनुत्तीर्ण हुए हो अथवा कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने के उपरांत शाला त्यागी हो गये हों। ऐसे सभी विद्यार्थियों के पास माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल का नामांकन क्रमांक आवंटित होना आवश्यक है। कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए ऐसे छात्र पात्र होंगे जो माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा अनुत्तीर्ण हुए हो अथवा कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने के उपरांत शाला त्यागी गये हों। विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम ही लागू होगा।

परीक्षा आवेदन एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर करना है। शुल्क की प्रतिपूर्ति समग्र शिक्षा अभियान द्वारा की जाएगी। कियोस्क की शुल्क विद्यार्थी को स्वयं वहन करनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक शाला में इसके लिए एक नोडल शिक्षक बनाएं जो इस कार्यवाही को सुनिश्चित करें। यदि इन विद्यार्थियों के पास पुस्तकें न हो तो शाला में उपलब्ध पुस्तकें या बुक बैंक की पुस्तकें विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पात्र छात्रों का अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराने के लिए सभी संबंधितों को निर्देशित किया है।

मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने आवेदन 25 मार्च तक

जिले मे मत्स्य पालन से जुड़े मत्स्य कृषको एवं अन्य ऐसे इच्छुक व्यक्तियो के लिये वर्ष 2022-23 मे भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने हेतु आवेदन पत्र आमत्रित किये गये है। जिनमे से प्रमुख रूप से निजी भूमि मे तालाब निर्माण संवर्धन, पोखर निर्माण, मत्स्य परिवहन हेतु मोटर साईकिल विथ आइस वाक्स क्रय इन्सुलेटेड वैन, मत्स्य विक्रय केन्द्र, कियोस्क स्थापना आदि योजनाओ का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति, पंजीकृत समिति या समूह 25 मार्च तक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग मे निर्धारित प्रपत्र मे आवश्यक दस्तावेजो सहित आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु आवेदक द्वारा किये गये निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात का मूल्यांकन के आधार पर ही क्रमशः सामान्य वर्ग के आवेदक को 40 प्रतिशत एवं अनुसूचति जाति व अनूसचित जनजाति महिला आवेदक को 60 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। इसी प्रकार योजना अंतर्गत निर्धारित यंत्र सामग्री, अन्य व्यवस्था मे लगी सामग्री का भौतिक सत्यापन के आधार पर अनुदान का भुगतान सीधे बैंक खाते में भेजा जायेगा।

IRDA एप्लीकेशन का प्रशिक्षण 25 मार्च को

भारत सरकार द्वारा संचालित एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस परियोजना (आईआरडीए) के क्रियान्वयन के लिये प्रादत्त निर्देशो के तहत प्रदेश में परियोजना का क्रियान्वयन किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि जिले में परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों, निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम संचालकों को राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र द्वारा आईआरडीए एप्लीकेशन में पंजीयन एवं संचालन का प्रशिक्षण 25 मार्च को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधिया ने बताया कि आईआरडीए एप्लीकेशन के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर्स में चिकित्सालय पहुंचाकर उचित उपचार प्रदान किया जायेगा और मृत्यु दर को भी कम किया जा सकता है। उन्होने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सतना, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त संचालक और प्रबंधक निजी चिकित्सालय/नर्सिंग होम को प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिये हैं।

जिला पेंशन कार्यालय में शिविर बुधवार को 

राज्य शासन की मंशानुसार 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले एवं मृत शासकीय सेवकों के शत-प्रतिशत पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला पेंशन कार्यालय सतना में 23 से 25 मार्च तक तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि उन कर्मचारियों के पीपीओ जारी कर स्वत्वों का भुगतान किया जा सके।

विशेष डीएलसीसी की बैठक 23 मार्च को

राज्य शासन की बैंक सहायित शासकीय योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति एवं रोजगार मेला की तैयारियों के दृष्टिगत बैंको की विशेष जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलसीसी) की बैठक 23 मार्च को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सायं 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

25 मार्च के पश्चात अनुमत्य शीर्ष के देयकों को छोड़कर अन्य कोई देयक कोषालय में स्वीकार नहीं होंगे

आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा मार्च के अंतिम कार्य दिवसों में देयकों की प्रस्तुति एवं भुगतान हेतु कोषालयों में व्यवस्था की गई है। 25 मार्च के पश्चात अनुमत्य शीर्ष के देयकों को छोड़कर अन्य कोई देयक कोषालय में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिसमें वेतन, वेतन एरियर्स, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, विद्युत देयक एवं पेंशन, 25 मार्च तक प्रस्तुत किए जा चुके देयक जो आपत्ति में वापस किए गए हो, केन्द्रीय क्षेत्रीय योजनाओं, केन्द्र प्रवर्तीत योजनाओं, 15वें वित्त आयोग से संबंधित देयक जिनके आहरण के लिए वित्त विभाग द्वारा 25 मार्च या उसके पश्चात स्वीकृति जारी की गई हो, पूंजीगत व्यय से संबंधित देयक, अन्य देयक केवल वित्त विभाग, आयुक्त, कोष एवं लेखा की विशेष अनुमति से स्वीकार किए जा सकेंगे।
सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी 25 मार्च तक देयक कोषालय में प्रस्तुत करें। प्रदेश के समस्त कोषालय 26 मार्च एवं 27 मार्च को खुले रहेंगे। कोषालय अधिकारी एवं देयक भुगतान से संबंधित कोषालय, उपकोषालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। 23 मार्च से 31 मार्च तक देयकों के भुगतान से संबंधित कोई अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश अनुमत्य नहीं होगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *