सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोलगवा थाना अंतर्गत एक लग्जरी कार में सवार शराब के नशे में मद मस्त युवती व उसके दो साथियों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। घटना शाम की है। इतना ही नही युवती ने गाली गलौज व मारपीट करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक की महिला पुलिस से भी अभद्रता करने से युवती नहीं चूकी।
ये है मामला
दरअसल सतना निवासी पति पत्नी रामपुर से लौट रहे थे। तभी एक तेज कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद हंगामा हो गया। कार में सवार एक युवती व दो युवकों ने जमकर तांडव मचाया। वहीं पीड़ित पति पत्नी ने कोलगवां थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने जब तीनों को दबोचा तो संबंधित लड़की व उसके दोस्त ने महिला पुलिस कर्मियों अधिकारियों के साथ भी कि जमकर झूमाझटकी व गाली गलौज करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को जल्द ट्रांसफर कराने की धमकी दे दी। जिन्हें पुलिस थाने ले गई। बताया जा रहा है कि युवती मुख्त्यारगंज निवासी है।