सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़ / जिले में इन दिनों अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। सड़क में लगने वाले जाम से निजात दिलाने प्रशासन ने व्यापारियों और आम जन को भी हिदायत दी है कि बेवजह सड़कों में जाम न लगे। दुकानदार सड़क के पीछे अपनी दुकान लगाएं। इसी निर्देश का पालन कराने मैहर तहसीलदार मानवेंद्र सिंह द्वारा दीपावली के चलते सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मैहर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान मैहर में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि व्यापारियों और तहसीलदार के बीच हाथापाई हो गई। बाद में व्यापारियों ने भी कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
सुबह जैसे ही मैहर का बाजार खुला व्यापारियों ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए दुकानों के बाहर तक सामान जमा लिया। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी। इसी दौरान अतिक्रमण हटाने प्रशासनिक अमला नगर में निकला। तहसीलदार मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण अमला मैहर के स्टेट बैंक चौराहा काली मंदिर के सामने जैसे ही पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तभी व्यापारियों ने इसका विरोध कर दिया। बताया जा रहा है कि विरोध के दौरान काली माता मंदिर के पास स्थित न्यू महाराज जींस कलेक्शन के मालिक और तहसीलदार मानवेंद्र सिंह के बीच हाथापाई हो गई।
लगा लंबा जाम, पहुंची पुलिस
इन दिनों त्योहार को देखते हुए जगह-जगह व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर भी सामान जमा लिया है। इससे वाहनों के आवागमन की दिक्कत हो रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान उपजे विवाद के बाद व्यापारी एकजुट होकर दोपहर से ही चौराहे पर धरने में बैठ गए। इससे चारों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। विवाद और जाम सूचना पर मैहर थाना का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद व्यापारियों से चर्चा कर जाम खुलवाया गया। इस दौरान एक से दो घंटे तक व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध किया गया।