Sunday , September 22 2024
Breaking News

Dhanteras : धनतेरस पर सोना खरीदने वाले हैं तो, ऐसे परखें शुद्धता…

Dhanteras 2020 :सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ धनतेरस एक ऐसा त्योहार है जिसमें हमारे यहां सोना खरीदने का चलन है. भगवान धन्वतरि और कुबेर की पूजा के इस त्योहार में सोने की खरीदारी काफी अहम मानी जाती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि धनतेरस के अवसर पर हम सोना खरीद तो लाते हैं, लेकिन बाद में उसकी शुद्धता पर सवाल खड़े हो जाते हैं और तब यह पता चलता है कि हमने 18 कैरेट का सोना लिया और पैसे 22 कैरेट के दिये. इसलिए यह जरूरी है कि हम सोने की शुद्धता को जानें और सोना खरीदने से पहले उसे परख लें.

सबसे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि 24 कैरेट के सोने से गहने नहीं बनाये जाते हैं. आप जो गहने इस्तेमाल करते हैं उनमें से सबसे अच्छा सोना 22 कैरेट का होता है, उसके बाद 18 कैरेट के सोने का नंबर आता है. सोने में चांदी या जस्ता की मिलावट की जाती है, तब सोना गहने के रूप में आकार लेता है. 24 कैरेट का सोना आप सिक्के या बिस्किट के रूप में खरीद सकते हैं.

कैरेट का मतलब क्या है

आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि कैरेट क्या है. कैरेट सोने की शुद्धता का परिचायक है. यानी अगर आप 22 कैरेट का सोना खरीदते हैं तो आप जान लीजिए कि उसमें 91.66 प्रतिशत ही सोना है. वैसे ही 18 कैरेट के सोने में 75 प्रतिशत सोना होता है. तो सोने का भाव उसी आधार पर तय होता है. आप जब भी सोना खरीदने जायें, सबसे पहले https://ibjarates.com पर जाकर सोने का भाव देख लें, ताकि जब आप सोना खरीदने जायें तो कोई कंफ्यूजन ना हो. आईबीजीए की वेबसाइट दिया गया भाव पूरे देश में मान्य है, इस बात को भी आप अच्छे से समझ लें ताकि आपसे कोई गलत पैसे ना लें. ज्वेलरी शॉप में अमूमन 22 कैरेट के सोने ही बिकते हैं. इनमें शुद्धता 91.6 प्रतिशत होती है. हमारे देश में सोने की शुद्धता को हॉलमार्क द्वारा प्रमाणित किया जाता है. इसलिए जहां तक संभव हो हॉलमार्क वाले गहने ही खरीदें.

आज सोने का भाव इस प्रकार है-

  • सोना 999 50758
  • सोना 995 50555
  • सोना 916 46494
  • सोना 750 38069
  • सोना – शुद्धता
  • 24 कैरट – 99.9
  • 23 कैरट – 95.8
  • 22 कैरट – 91.6
  • 21 कैरट – 87.5
  • 18 कैरट – 75.0

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *