सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। मुखबिर की सूचना पर मैहर पुलिस ने बुधवार को जुए के फड़ पर छापा मारकर 74,400 की नगद रकम के साथ 9 लाख 95 हजार की सामग्री जप्त की है। बताया जाता है कि उक्त फड़ जितेंद्र शर्मा नाम का युवक चला रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर मैहर पुलिस ने उक्त छापेमारी में 6 जुआरियों को हिरासत में लेकर धारा 03, 04, 13 जुंआ अधिनियम के तहत कार्यवाई की है।
कार्रवाई के संदर्भ में दी गयी जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि थानान्तर्गत नागा बाबा मंदिर के पास मोबाइल से कई जुंआरी शिवनाथ उर्फ सग्गू व जीतेन्द्र शर्मा से संपर्क कर जुआ खेल रहे हैं। जुए का यह फड़ शिवनाथ उर्फ सग्गू शर्मा व जीतेन्द्र शर्मा अपने घर मे चला रहा था। मुखबिर सूचना पर पंचनामा तैयार कर मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी से पुलिस ने घर के अंदर तलाशी का सर्च वारंट प्राप्त कर मुखबिर के बताये अनुसार घर पर धावा बोल दिया। तलाशी लेने पर जीतेन्द्र शर्मा व उसका भाई शिवनाथ उर्फ सग्गू शर्मा नाल (कमीशन) काटते व 04 व्यक्ति मन्ना खेलते पाये गये । उक्त कमरे मे जुंआरियों के लिये शराब, डिस्पोजल, बीडी सिगरेट, दरी, कुर्सी व टार्च, ताश की गड्डिओं की व्यवस्था थी। कार्यवाही के दौरान जीतेन्द्र शर्मा मौके से बाक्स से कुछ पैसे उठाकर छत से कूंदकर दीवाल के सहारे भाग निकला, जबकि पांच आरोपियों को मौके पर पुलिस ने पकड़ लिया। जिन्होने अपना नाम प्रवेश अग्रवाल, सोनी ,अनिरुद्ध चौरसिया राजेन्द्र कुमार गुप्ता, शिवनाथ शर्मा बताया। ये मैहर के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास एवं फड से 72510 रु. व नाल (कमीशन) की पेटी से 2230 रु. कुल नगदी 74740 रु. व 04 ताश की गड्डी पाई गयी। आरोपियों के कब्जे से 5 नग मोबाइल एवं 2 मोटर सायकल, 1 महिन्द्रा मराजो कार भी पुलिस ने जप्त कर ली। जप्त सामान की कुल कीमत नगदी समेत 9 लाख 95 हजार बताई गई है। कार्रवाई के दौरान सरगना जीतेन्द्र उर्फ जित्तू शर्मा पिता उमादत्त शर्मा निवासी नागा बाबा मंदिर के पास मैहर मौका पाकर भाग खड़ा हुआ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी सगे भाई जीतेन्द्र उर्फ जित्तू शर्मा व शिवनाथ उर्फ सग्गू शर्मा कुख्यात अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध पूर्व से थाना मैहर मे मारपीट, धमकी देने, अवैध जुंआ के कई प्रकरण पंजीवद्ध हैं जिनके विरुद्ध अतिशीघ्र जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।