Sunday , May 5 2024
Breaking News

Shahdol: बेटी को है थैलीसीमिया तो पिता ने लगवा दिया गांव में ही ब्लड कैंप, 19 लोगों ने किया रक्तदान

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लालपुर गांव में रहने वाले संग्राम सिंह की चार साल की बेटी थैलीसीमिया से पीड़ित है जिसके चलते उनकी बेटी को हमेशा ही रक्त की जरूरत पड़ती है। संग्राम सिंह के मन में आया कि हम भी रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों की सेवा करें और इन्होंने अपने गांव में ही ब्लड बैंक की टीम को बुलाकर रक्तदान कैंप लगवा दिया। इस कैंप में जहां संग्राम ने खुद रक्तदान किया तो वहीं गांव के उप सरपंच पुनीत सिंह सहित 19 लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

सात माह की थी तब पता चला

संग्राम सिंह ने बताया कि उनकी बेटी जब सात माह की थी तब उनको पता चला कि उसे थैलीसीमिया बीमारी है। मां पिता बेटी और पत्नी सहित पांच लोगों के परिवार का भरण पोषण संग्राम अपनी इलैक्ट्रिकल की दुकान से करते हैं। शादी के पहले इनको पता नहीं था कि पति पत्नी दोनों थैलीसीमिया माइनर हैं। इसके बाद जब बेटी ने जन्म लिया तो वह मेजर निकली। इसके कारण उसे अक्सर रक्त की जरूरत पड़ती है। इन्होंने सेचा कि हम भी अपने गांव में रक्तदान कैंप लगाकर कुछ मानव सेवा करें और इसके लिए उन्होंने जिला ब्लड बैंक की टीम को बुलाया जिसमें श्यामला राव, रूपाली सिंघई, उमेश रजक, राजेश महरा, ब्रजेश श्रीवास्तव, अजय, हरीश और ज्योति बैगा शामिल रहीं। इस टीम ने गांव में ब्लड वैन ले जाकर लोगों से रक्तदान कराया।

इन लोगों ने किया रक्तदान

लालपुर गांव के जिन लोगों ने रक्तदान किया उनमें संग्राम सिंह के साथ उप सरपंच पुनीत सिंह,अर्जुन सिंह, कुलदीप सिंह, विश्वनाथ साहू,सागर पाल, संतोष कुमार , राजेंद्र बर्मन, दुर्गेश कोल, राहुल कोल, सोनू, लल्लू, विजय गर्ग, संदीप गुप्ता, अजय सिंह, पंचू साहू, अर्जुन कोल, तीरथ साहू शामिल रहे। सभी को प्रमाण पत्र दिया गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *