-
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लगवायेगा मुफ़्त एचपीवी टीका: डॉ. राकेश मिश्र
-
एक्शन कैंसर हास्पिटल जून माह में करेगा निःशुल्क कैंसर परीक्षण कैम्प सतना में : डॉ. राजेश जैन
-
महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की पहचान व बचाव के बताए उपाय: डॉ. पद्मा शुक्ला
-
हज़ारों की संख्या में वर्चुअल माध्यम से जुड़ी देश विदेश की मातृशक्ति
सतना/छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती शांति मिश्रा एवं दद्दाजी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महिला स्वास्थ्य परिचर्चा में दिल्ली से डॉ राकेश मिश्र ने वर्चुअल जुड़कर बताया कि आजकल महिलाओं में बढ़ते हुये सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर की समस्या, हर उम्र की महिलाओं में फैलती जा रही है।
सही समय पर इसके बचाव से ही मातृशक्ति को सुरक्षित रख सकते हैं।सेवा न्यास कार्यालय नेह निकुंज बम्हनगवां, रीवा रोड में अनेक बड़े डाक्टरों व शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं ने प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर भाग लिया।
वर्चुअल संबोधन में देश विदेश से हज़ारों लोग जुड़े
महिलाओं के बीच जागरुकता के लिए आज इस परिचर्चा में देश के जानेमाने सर्वाइकल कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजेश जैन (वरिष्ठ कैंसर सर्जन एक्शन कैंसर हास्पिटल, नई दिल्ली ) माइक्रोसॉफ़्ट टीम पर संबोधित करते हुए कहा कि आज के जमाने में कैंसर अब लाइलाज नहीं रह गया है।इसका इलाज मुमकिन है। बहुत सी माताएं बहनें इस रोग से पूर्णतः मुक्ति पा चुकी हैं। बस हमें जरूरत है जागरूकता की। सही समय पर इस बीमारी की पहचान हो और अच्छे डॉक्टरों का परामर्श लेकर इसका इलाज करवाएं। इस ज्ञानवर्द्धक परिचर्चा का उद्देश्य यह है की हमारे क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करना है।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने इस संबंध में एक छोटा सा पंपलेट बनाया है, जो बहुत ही उपयोगी है ।
विंध्य क्षेत्र की जानी मानी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव (रीवा) ने कहा कि कैंसर को जागरूकता के माध्यम से ही बचा जा सकता है।अब हमें एक बात विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है कि हम इसकी पहचान करें, पहचान के लिए हमारे परिवार में अगर किसी को कैंसर रहा होगा तो हमें थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है ।किसी भी तरह की परेशानी आने पर हमें एक अच्छे स्पेशलिस्ट डॉक्टर से परामर्श के बाद ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर का इलाज कराना चाहिए।बहुत सी माताएं बहिनें अपना इलाज करा करके पूर्णतया स्वस्थ हो चुकीं हैं।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की तारीफ़ करते हुये उन्होंने कहा कि सेवा न्यास की संथापिका शांति मिश्रा की आत्मा धन्य हो गई होगी कि उनके पुत्र व पुत्रियां इतनी बड़ी सेवा कर रहे हैं। सेवा न्यास पहले भी बड़े अस्पतालों की टीम सतना जैसी जगह लाकर मैमोग्राफी टेस्ट फ़्री करा रहे यह कोई नहीं कर सकता है।इस बीमारी के इलाज में जागरूकता समझें। सभी महिलाओं से अनुरोध है कि सेवा न्यास द्वारा वितरित पर्चा को गौर से पढ़ें तो सही ज्ञान मिल सकेगा।महिलाएं पर्चे पर लिखी बातें समझें व दूसरे लोगों को भी यह पर्चा दीजिए ।
आगे की परिचर्चा में डॉक्टर पद्मा शुक्ला एसोसियेट प्रोफ़ेसर मेडीकल कालेज रीवा ने कहा कि एचपीवी वैक्सीनेशन लगवाए जा रहे हैं और सर्वाइकल कैंसर के ऊपर जागरूक रहें।आज की परिचर्चा में डॉ. मनीषा अग्रवाल (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बिरला हॉस्पिटल सतना) ने चर्चा में भाग लेते हुये कहा कि एचपीवी वैक्सीनेशन के लिए हम अपने स्तर पर महिलाओं को जागरूक करेंगे व न्यास को हर संभव सहयोग करेंगे। डॉ. सुमन जैन (स्त्री रोग विशेषज्ञ सतना) ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगवाए जाएंगे टीके
सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि सतना ज़िले में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत किशोरियों में यह टीका लगाया जायेगा।
इस अभियान की आगामी रूपरेखा इस अवसर पर बनाई गई। पहले चरण में जनजागरण के लिए पर्चे वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सक्रिय सहयोग से ही यह अभियान संभव हो सकेगा। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास इस संबंध में आपके विचारों का आदान-प्रदान करके पूरी योजना को लागू करने हेतु प्रतिबद्ध है। सतना ज़िले में एक्शन कैंसर हास्पिटल, नई दिल्ली के सहयोग से कैंसर जॉंच शिविर लगाकर HPV टीकाकरण अभियान चलाने की योजना जून माह में है। जिससे आने वाली पीढ़ी की माताओं बहिनों को इस जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रेनू सिंह ने सभी अतिथियों व उपस्थित माताओं बहनों का आभार व्यक्त किया। न्यास की स्वच्छता प्रमुख मनीषा सिंह ने सफल संचालन करते हुए कहा कि मैं खुद में पूरी .. जननी हूं जीवन भी मैं..जज्बातों पर मेरा जोर नहीं ..सशक्त हूं व साकार भी.. मैं नारी हूं ..कमजोर नहीं.. नहीं समझना आधी अधूरी …नहीं अधूरी मैं। खुद में पूरी साथ चलना हो तो हाथ बढ़ाओ, पीछे हटना मुझे मंजूर नहीं। ज्योति तिवारी ने सबका स्वागत करते हुये न्यास की गतिविधियों की जानकारी देते हुये सेनेटरी पैड, मास्क एवं कंबल वितरण किया गया
उत्कृष्ट महिलाओं का पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने किया सम्मान
टीआई सिविल लाइन श्रीमती अर्चना द्विवेदी, शासकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर क्रांति मिश्रा, आशा कार्यकर्ता द्रौपदी तिवारी, सफाई कर्मी रन्नो, ऑटो चालक श्रीमती शांति देवी का अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया । यह सम्मान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान महापौर ममता पांडे, रिटायर्ड इनकम टैक्स सुपरीटेंडेंट श्रीमती इंदिरा देवी सिंह, प्रियांसा उरमलिया, जाह्नवी त्रिपाठी, शुभा दत्ता, ज्योति तिवारी, बलजीत मान, अलका सिंह, सविता उरमालिया, प्रेमवती, रामदुलारी, संजीता सैनी, नीलम गुप्ता , प्रिया तिवारी, कृष्णा, रश्मि सैनी, शीलम सैनी, दीक्षा सैनी, आरती, सुषमा, सरला, कला द्विवेदी, वाणी, आकांक्षा, रूबी, साबिया, सोनू रानी, नाहिद, चांद बीबी, रोशनी, सोफिया खातून,गुड्डदो आभा, सीमा, अंजू सोनिया, रजनी, नंदिनी सविता,आरती, सुषमा सहित , न्यास के संयोजक अभिनव रंजन त्रिपाठी, कामता पांडे, कमलेश्वर अग्रवाल,ब्रजेश सिंह, महेंद्र तिवारी, अरविंद सिंह पप्पू, राकेश प्रताप सिंह, लाला राम सिंह जी, नितिन मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह, शिवम बरोलिया, प्रचार प्रमुख राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सैकड़ों की तादाद में मातृशक्ति उपस्थित रहीं ।