Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: अंतर्विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता रीवा: जौनपुर ने अपने-अपने मैच जीते    

 

सतना,रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शारीरिक शिक्षा विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा आयोजित अर्न्तविश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट ( म . ) प्रतियोगिता में आज दो लीग के मैच खेले गये । जिसमे पहला मैच अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के बीच में खेला गया कलकत्ता के कप्तान ने टांस जीता और मेजबान विश्वविद्यालय को बैटिंग के लिए आंमत्रित किया। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए रुपेश जी शाखा प्रंबधन बैंक आफ इंडिया और वैष्णवी कालेज आफ ऐजूकेशन के चेयरमैन  राजेन्द्र शुक्ला उपस्थित रहे । इन्होने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उसके बाद मैच प्रारंभ हुआ। रीवा की ओपनर बैटर की जोड़ी ने 106 रनों की पारी खेली। संस्कृति 70 रन , अन्यना 36 , शिवानी 25 के योगदान से 35 ओवर 9 विकेट पर 165 का स्कोर बनाया।  कलकत्ता की नमिता मंडल 7 ओवर 36 रन 5 विकेट प्राप्त किये जवाब में कलकत्ता विश्वविद्यालय की पारी की निरंतर अंतराल में विकेट गिरते गये। रीवा की ओर से अन्यना सिंह, दिव्या, पूजा, शांति ने 2-2 विकेट और शिवानी शुक्ला ने 1 विकेट प्राप्त किये और पूरी कलकत्ता की टीम 115 रन बना कर आल आऊट हो गयी इस प्रकार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने 50 रनो से विजय प्राप्त की। आज के पहले मैच के अंपायर अजय सिंह ( डब्बू ), निशि मिश्रा, और स्कोरर पवन तिवारी और दूसरे मैच के अंपायर जीतेन्द्र गुप्ता , धिरेन्द्र शुक्ला और स्कोरर रोहित सिंह रहे।

आज का दूसरा मैच महाराजा पब्लिक स्कूल बेला में पी.बी.एस. पूर्वाचल जौनपुर और एल.एन. मिथिला दरंभगा के बीच खेला गया यह मैच अत्यंत ही न्यूनतम स्कोर का रहा। बी.बी.एस. पूर्वाचंल जौनपुर ने टॉस जीता और एल.एन. मिथिला की टीम शुरुआती झटको से ऊबर न सकी और पूरी टीम 30.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 58 रन बनाये और पूर्वाचंल ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 57 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आज प्रतियोगिता के दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. संजीव कुमार मिश्रा, डा. गायत्री प्रसाद शुक्ला , डा. राहुल शर्मा, सुश्री रुकमणी द्विवेदी, अमिताभ मिश्रा, संदीप मिश्रा, नृपेन्द्र सिंह कर्चुली, डा. उपेन्द्र पाण्डेय, शमशेर अली, डा. पुष्पेन्द्र पाण्डेय और विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी उपास्थित रहे। कल वी.बी.एस. पूर्वाचल और मेजबान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के बीच में खेला जायेगा और अंक तालिका में कौन पहले , दूसरे और तीसरे स्थान पर होगा । इसका निर्धारण कल का मैच करेगा।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *