Friday , May 10 2024
Breaking News

Satna: सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 13 मार्च से, पंजीयन शुरू, अंतिम तिथि 12 मार्च

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 13 मार्च 2022 को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय धवारी पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शुरू हो रही है।

एडीएम राजेश शाही ने बताया कि सतना के जिला मुख्यालय पर शुरू हो रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से जुड़ने के लिए पंजीयन 7 मार्च से शुरू हो चुके हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय धवारी पर कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।

एडीएम राजेश शाही ने बताया कि पंजीयन अधिक होने पर दो बैच संचालित होंगे। इसलिए इच्छुक छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर कोचिंग पूर्व माह मे ही प्रारंभ कर दी गई थी। किंतु इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव के मद्देनजर यह कोचिंग ऑनलाइन कर दी गई थी। अब कोरोना का असर लगभग समाप्त होने पर ऑफलाइन कोचिंग पुनः प्रारंभ की जा रही है। जिसके लिए 12 मार्च तक पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन की जानकारी के लिए मोबाइल क्रमांक 8817562793 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: 20 मई तक सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की आधी शिकायतें कम करें- रानी बाटड

मैहर कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर रानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *