Wednesday , May 22 2024
Breaking News

Satna: तीन समूहों की शराब दुकानो की नीलामी 10 मार्च को

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये अर्थात् 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि के लिये जिले की मदिरा दुकानों (कंपोजिट शॉप) के 25 समूहों में से 22 समूहों की दुकानो का निष्पादन किया जा चुका है। शेष 3 समूहो का निष्पादन ई-टेण्डर की तृतीय चरण प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा।
जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि इन शेष 3 समूहो की निष्पादन प्रक्रिया में ई-टेण्डर के ऑनलाईन प्रपत्र डाउनलोड कर 10 मार्च को अपरान्ह एक बजे तक सबमिट किये जा सकेंगे। कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 10 मार्च को दोपहर 2 बजे से ई-टेण्डर खोलने कर निष्पादन की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी।
जिन 3 समूहो का निष्पादन शेष है, उनमें कोलगवां समूह की 2 दुकानो के लिये निर्धारित आरक्षित मूल्य 23 करोड़ 25 लाख 56 हजार 702 रुपये, रामनगर समूह की 3 दुकानो के लिये 10 करोड़ 81 लाख 35 हजार 150 रुपये और झुकेही समूह की 2 दुकानो के लिये आरक्षित मूल्य 3 करोड़ 88 लाख 79 हजार 883 रुपये रखा गया है।

रोजगार मेला 10 मार्च को

जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 10 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से श्रीरामा कृष्णा कॉलेज भरहुत नगर सतना में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न सेक्टर्स में काम करने वाली कंपनिया शामिल होंगी। जिनमें यशस्वी गु्रप (कपारो, जेड.एफ, आयसर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस, अप्सरा ज्वेलर्स, सिम्बोटेक फार्मा, सिग्नेट), प्रगतिशील बायोटेक, प्रगतिशील एग्रोटेक, श्रीराम इंश्योरेंस, इनोवेटिव सॉल्युशन रीवा, अर्बन रुरल इंश्योरेंस, कैलिबर बिजनेस सपोर्ट, फ्लिपकार्ट रीवा, जेट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, बायजूस भोपाल शामिल हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।

अभ्यर्थियों की निक्षेप राशि वापस करने के निर्देश

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये जारी समस्त कार्यवाहियों को निरस्त करने के फलस्वरुप अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिये नियुक्त समस्त रिटर्निंग ऑफीसरों को निक्षेप राशि वापस करने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण का पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य पद का चुनाव लड़ने वाले जिन अभ्यर्थियों द्वारा जमा की गई निक्षेप राशि अभी तक वापस प्राप्त नही की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को इस माह ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर संबंधितों की राशि मूल रसीद प्राप्त कर निक्षेप राशि वापस करने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये हैं। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2022 तक कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन आयोग को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये है।

किसान 10 मार्च तक करा सकते है गेहूँ उपार्जन पंजीयन : कृषि मंत्री

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसान भाइयों से अपील की है कि वे समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन के लिए 10 मार्च के पूर्व अपना पंजीयन करा लें। मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए शासन ने पंजीयन की तारीख 10 मार्च तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पंजीयन के लिए 5 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी। किसानों की सुविधा को देखते हुए अब उपार्जन पंजीयन 10 मार्च तक कराया जा सकेगा।

 

About rishi pandit

Check Also

Satna: ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी पसंद की तारीख और उपार्जन केन्द्र में बेंच सकते हैं उपज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासन द्वारा किसानों की उनकी उपज बेंचने की व्यवस्था को सुगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *