Saturday , November 23 2024
Breaking News

Rewa: पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शिक्षा महाविद्यालय के नवनिर्मित सभागार का किया लोकार्पण

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा के नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने किया। सभागार का निर्माण डेढ़ करोड़ 50 हजार रूपये की लागत से किया गया है। सभागार एवं बरामदे में लगभग 300 व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। सभागार का निर्माण संस्थान विकास निधि से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। लोकार्पण समारोह के बाद पूर्व मंत्री श्री शुक्ल, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने अंकुर अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

विकसित हो रहा जिला 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा तेजी से विकसित हो रहा जिला है। यहां विकास के कई कार्य किये जा रहे हैं। शिक्षा महाविद्यालय में सभागार के निर्माण से महाविद्यालय में बड़े आयोजनों के लिए सुविधा विकसित हो गयी है। शिक्षा महाविद्यालय की बाउंड्रीबाल निर्माण एवं खेल मैदान के विकास के लिए बजट प्राप्त होते ही विधायक निधि से राशि स्वीकृत की जायेगी। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरएन पटेल ने कहा कि सभागार बन जाने से बीएड और एमएड के 300 विद्यार्थियों को एक साथ बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, पूर्व महापौर शिवेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, समाजसेवी बीपी सिंह सहित प्रध्यापकगण एवं आमजन उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन में कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने समाजसेवियों के साथ किया पौधारोपण

अंकुर कार्यक्रम के तहत जिले भर में पौधारोपण का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस लाइन रीवा में कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन विघ्नहर्ता सेवा संस्थान द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को सहयोग देना चाहिए। हर वर्ष पौधे रोपित करके उनकी उचित देखभाल कर बड़ा बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री  ने पर्यावरण संरक्षण के इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जन सहयोग और जन भागीदारी का मूलमंत्र दिया है। रीवा जिले में सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने अंकुर अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *