Saturday , April 19 2025
Breaking News

Panna: एक ही परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला, 3 घायल, हालत गंभीर

पन्ना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले की सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम छपरावारा में कुछ दबंगों के द्वारा कृषक परिवार पर अचानक लाठी डंडा से हमला कर सिर फोड़ने का मामला सामने आया है।

घायलों के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम लाल विश्वकर्मा पिता जगमोहन विश्वकर्मा 62 वर्ष, राजेश विश्वकर्मा पिता श्यामलाल 40 वर्ष निवासी छपारवारा श्यामलाल जब घर गाय बैलों को बांधने जा रहे थे, तभी अचानक बाबूलाल पिता जगमोहन विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा पिता बाबूलाल विश्वकर्मा रामबाई और कौशल्या ने श्यामलाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे श्यामलाल का सर फट गया। झगड़ा देखकर श्यामलाल को बचाने मौके पर पहुंचे उनके पुत्र राजेश और पुत्री नंदिनी पर भी हमला कर दिया। जिससे कृषक और उसके दोनों पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ऑटो से सलेहा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रिपेयर कर दिया।

श्यामलाल के सिर में 18 टांके लगने की जानकारी मिली है वहीं राजेश के दोनों पैरों में गंभीर चोट है, पुत्री नंदिनी भी घायल है जिनका जिला चिकित्सालय पन्ना में इलाज जारी है।

About rishi pandit

Check Also

Damoh: कक्षा 11वीं के छात्र-छात्रा ने स्कूल में काटी हाथ की नस, खून की धार देखकर शिक्षकों के उड़े होश

दमोह/ दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *