Sunday , May 4 2025
Breaking News

Anuppur: पुराने विवाद को लेकर पिता और पुत्र पर हमला, पुत्र की मौत

अनूपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम आमाडांड में पुराने विवाद को लेकर एक युवक और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में युवक की अस्पताल में मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल होने के कारण जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इस वारदात में तीन युवक शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत युवक का नाम राजा पिता लालमन केवट 20 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा है। हत्या की वारदात के आरोपी में अंकित दुबे, शिवेंद्र मिश्रा और विनय केवट सभी निवासी ग्राम आमाडांड शामिल है।

मामले की जानकारी देते हुए राजनगर थाना प्रभारी आर के वैश्य द्वारा बताया गया कि आरोपित अंकित दुबे निवासी आमाडांड के घर के सामने की यह घटना है। अंकित के साथ राजा केवट की रंजिश चली आ रही थी। शुक्रवार की रात दोनों के बीच फोन पर पहले दोनों की किसी मुद्दे को लेकर बहस बाजी हुई फिर राजा केवट अंकित से बात करने आमाडांड गया। राजा ने अपने पिता लालमन को अंकित से हुई बातचीत की जानकारी दी। रात करीब दस बजे राजा अपने पिता लालमन के साथ अपनी निजी कार लेकर अंकित के घर के पास पहुंचे। उस समय अंकित दुबे, शिवेंद्र मिश्रा और विनय केवट वहां मौजूद थे। तीनों लोगों का पिता पुत्र के साथ फिर विवाद हुआ इसी दौरान अंकित ने किसी नुकीली वस्तु से राजा केवट के गले में अचानक हमला कर दिया जिससे राजा के गले में गहरा घाव हो गया और वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। बताया गया कि जब खून से लथपथ राजा केवट को अस्पताल ले जाने उसके पिता लालमन कार में बैठा रहे थे तभी शिवेंद्र मिश्रा और बीना केवट लाठी डंडा से लालमन के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसी समय अंकित घर के नजदीक अपनी फर्नीचर दुकान गया और दुकान का शटर खोलकर चाकू ले आया और लालमन केवट के पेट में कई बार चाकू से हमला कर दिया। बताया गया है कि पिता- पुत्र दोनों को बिजुरी अस्पताल ले जाया गया। जहां राजा केवट ने दम तोड़ दिया था और गंभीर रूप से घायल लालमन केवट को आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से गोरखपुर छत्तीसगढ़ उपचार हेतु ले जाया गया है। झगड़े की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *